Stocks in News: खबरों के दम पर आज वेदांता, Siemens जैसे शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानिए आज के लिए निवेशकों को टिप्स
Stocks in News: लार्सन एंड टूब्रो के साथ मर्जर की वजह से वायदा कारोबार में Mindtree की ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन होगा. इसके अलावा वेदांता लिमिटेड की बोर्ड बैठक में आज तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा.
Stocks in News: खबरों के दम पर आज Siemens, Vedanta और CONCOR जैसे शेयर फोकस में रहेंगे. सीमेंस और NITCO सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. PTC इंडिया जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान करेगी. प्री-बजट बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल सेक्टर, कैपिटल मार्केट, कृषि और एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से मुलाकात करेंगी. खबरों के दम पर कहां रहेगा एक्शन और निवेशकों को कहां फोकस रखना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं कि जी बिजनेस के एक्सपर्स कुशल गुप्ता.
Mindtree की ट्रेडिंग का आज लास्ट डे
लार्सन एंड टूब्रो के साथ मर्जर की वजह से वायदा कारोबार में Mindtree की ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन होगा . सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होंगे. यह एंटिटी अब LTIMindtree के नाम से ऑपरेट होगा. 24 नवंबर को रिकॉर्ड डेट रखा गया है.
📈Siemens, Vedanta और CONCOR समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2022
किस कंपनी की आज होगी लिस्टिंग?🔔
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@KushalGupta44 @Neha_1007 pic.twitter.com/FDSSuBH7Sm
आज वेदांता करेगी डिविडेंड का ऐलान
वेदांता लिमिटेड की बोर्ड बैठक में आज तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा. 30 नवंबर को रिकॉर्ड डेट का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. 29 नवंबर एक्स डिविडेंड डेट होगा. इससे पहले मई में कंपनी ने 31.50 रुपए प्रति शेयर और जुलाई में 19.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. चालू वित्त वर्ष में अब तक 51 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया जा चुका है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 45 रुपए का डिविडेंड जारी किया था.
खबरों वाले स्टॉक
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आज Concor और NXT Digital की डिविडेंड एक्स डेट है. Nykaa में आज ब्लॉक डील हो सकती है. लाइट हाउस 320 करोड़ का शेयर बेच सकती है. भारती एयरटेल का मिनिमम रिचार्ज 57 फीसदी महंगा हो गया है. 28 दिनों का रिचार्ज बढ़कर अब 155 रुपए का हुआ.
Zee Business लाइव टीवी
09:15 AM IST