नए साल के पहले दिन कमाई के लिए Tata Motors, बंधन बैंक समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर
नए साल का पहला कारोबारी सत्र है. दुनिया के ज्यादातर बाजार आज बंद हैं. खबरों के कारण Tata Motors, बंधन बैंक, Tanla प्लैटफॉर्म्स जैसे स्टॉक्स पर निवेशक नजर रखें. इंट्राडे में यहां एक्शन दिखेगा और ट्रेडर्स के लिए यहां कमाई के मौके हैं.
Stocks in News: आज साल 2023 का पहला कारोबारी सत्र है. SGX Nifty लाल निशान में है जो बाजार में गिरावट की तरफ इशारा कर रहा है. आज ग्लोबली 13 बड़े मार्केट बंद हैं. अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, चीन, हांगकांग जैसे सभी बाजार बंद हैं. केवल भारतीय बाजार खुला है. क्रूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल पर है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा और निवेशक कमाई के मौके बना सकते हैं, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के सीनियर ऐनालिस्ट वरुण दूबे.
मारुति और टाटा मोटर्स पर रखें नजर
दिसंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़े आ गए हैं. टाटा मोटर्स ने दिसंबर में 40043 वाहनों की बिक्री की. बिक्री में तेजी आई है, जिसके कारण आज टाटा मोटर्स पर नजर रखें. मारुति सुजुकी की दिसंबर में कुल बिक्री 1.39 लाख यूनिट रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1.53 लाख यूनिट थी. यानी सालाना आधार पर ऑटो बिक्री के आंकड़ों में 9.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
📍आज Tanla Platforms, MOIL और TATA MOTORS समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @VarunDubey85
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/GMF6EEpClN pic.twitter.com/Ii0fNSSpOq
Tanla Platforms का बायबैक आज बंद होगा
Tanla Platforms पर नजर रखें, क्योंकि आज बायबैक बंद हो रहा है. बायबैक प्राइस 1200 रुपए प्रति शेयर का है. यह 20 दिसंबर को खुला था. कुछ शेयरों के प्राइस बैंड में बदलाव होने जा रहा है. GRM Overseas का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया. SPIC यानी सदर्न पेट्रोकेमिकल्स के लिए भी प्राइस बैंड को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
MOIL, Bandhan Bank पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फेरो ग्रेड ऑफ मैंगनीज ओर की कीमत 15 फीसदी बढ़ी है. ऐसे में MOIL पर नजर रखें. Tata Motors पर नजर रखें. कंपनी ने फोर्ड का सानंद स्थित प्लांट खरीदा है. इस यूनिट का ट्रांसफर 10 जनवरी को होगा. Bandhan Bank 801 करोड़ का NPA बैड बैंक को बेचेगा. यह एनपीए पोर्टफोलियो 8897 करोड़ का है.
Eicher Motors और एस्कॉर्ट पर रखें नजर
ऑटो नंबर्स की बात करें तो दिसंबर महीने में Eicher Motors की बिक्री में 17.3 फीसदी की तेजी आई है. मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई है. Escorts की कुल बिक्री में 18.7 फीसदी की तेजी आई है. यह अनुमान से बेहतर रहा है. Tata Motors की कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़कर आई है. डोमेस्टिक पर्सनल व्हीकल की बिक्री में 13.4 फीसदी की तेजी आई है, हालांकि यह बाजार के अनुमान से कमजोर रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:14 AM IST