Textile शेयर दिलाएगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट बुलिश, खरीदारी के लिए नोट कर लें टारगेट
निवेशकों को अगर दमदार मुनाफा कमाना है तो एक्सपर्ट के शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
इंडियन शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने एक बार फिर रिकॉर्ड लेवल छुआ. रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बाजार में तेजी ही देखने को मिल रही है लेकिन निवेशकों को अगर दमदार मुनाफा कमाना है तो एक्सपर्ट के शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Welspun Living को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप लगातार फोकस में है और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक्सपरट ने कहा कि वो पहले भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दे चुके हैं. टेक्सटाइल सेक्टर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और यहां दांव लगाने की सलाह है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 1, 2024
आज Welspun Living को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch
Zee Business LIVE: https://t.co/9N8MhG2qiL pic.twitter.com/uoVW7AsJGw
Welspun Living - Buy
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
CMP - 183
Target - 215/230
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी स्ट्रॉन्ग है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग जबरदस्त है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी शानदार हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 16-17 फीसदी है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 70 फीसदी है. कंपनी की नेट प्रॉफिट मार्जिन 13-14 फीसदी है. इसके अलावा 163 करोड़ रुपए के सामने कंपनी ने 183 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. वहीं कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 11-12 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:39 PM IST