ऑटो कम्पोनेंट कंपनी का शेयर लगाएगा मुनाफे की रेस, BUY की सलाह; 2 साल में 365% दिया रिटर्न
Stock to Buy: यूबीएस का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा लेवल से एक अच्छी तेजी को तैयार है. बीते 2 साल में 350 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे करीब 46 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है.
Stock to Buy
Stock to Buy
Stock to Buy: ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी राधाकृष्ण फोर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म UBS ने कवरेज की शुरुआत की है. मंगलवार को RK फोर्जिंग्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. यूबीएस का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा लेवल से एक अच्छी तेजी को तैयार है. बीते 2 साल में 350 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे करीब 46 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है.
RK Forgings: ₹1500 का टारगेट
UBS ने RK Forgings पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1500 रुपये रखा है. सोमवार को शेयर 1029 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 46 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बीते एक साल में शेयर 55 फीसदी से ज्यादा उछला है. जबकि 2 साल का रिटर्न 365 फीसदी से ज्यादा है.
मंगलवार (15 अक्टूबर) को शेयर में 2.6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. कारोबारी सेशन में शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,064 और लो 583 है. इस स्मालकैप कंपनी का मार्केट कैप 18,898 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
RK Forgings पर UBS की रिपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UBS का कहना है कि सिर्फ फोर्जिंग से टोटल असेंबली सॉल्यूशन का ट्रांजिशन हो रहा है. EV और एल्युमीनियम फोर्जिंग में ग्रोथ से कंपनी को फायदा फायदा है. RK Forgings के लिए ACIL, Multitech Auto और JMT Auto के अधिग्रहण पॉजिटिव है. अर्थ मूविंग, फार्म इक्विपमेंट, तेल -गैस सेक्टर से नए ग्राहक जोड़े हैं. वन्दे भारत और मेट्रो ट्रेन से ग्रोथ के बड़े अवसर हैं. FY25-27e तक आय में 22% CAGR ग्रोथ का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:14 PM IST