₹990 का लेवल छुएगा ये सॉलिड स्टॉक! एक्सपर्ट ने कहा- करेक्शन का उठाएं फायदा और नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए Alicon Castalloy को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट का पसंदीदा स्टॉक!
मार्केट एक्सपर्ट का पसंदीदा स्टॉक!
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में सुस्ती का फायदा उठाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को जोड़ सकते हैं, जहां बपर रिटर्न मिल सकता है. मार्केट में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज कंपनियां अलग-अलग शेयरों में दांव लगाने की सलाह देती हैं. हर दिन शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) एक स्टॉक को चुनते हैं. इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी जाती है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक (Stock to Buy) को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
मार्केट एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए Alicon Castalloy को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 1125 रुपए के लेवल से करेक्ट होकर मौजूदा समय में 861 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
⚡जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2023
आज Alicon Castalloy को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE- https://t.co/BEz59OydEw pic.twitter.com/GytiaitaQ4
Alicon Castalloy - Buy
- CMP - 861.10
- Target Price - 970/990
- Duration - 4-6 महीने
क्या करती है कंपनी?
बता दें कि ये कंपनी एल्यूमिनियम सेगमेंट में काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक कंसोर्टियम है, जो यूरोपियन इंजीनियरिंग, जापानी टेक्नोलॉजी और इंडियन इनोवेशन के साथ लाइटवेट एलॉय सॉल्यूशन्स बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी एल्यूमिनियम कास्टिंग जैसे प्रोडक्ट्स बनाते हैं. ये कंपनी एलॉय व्हील्स बनाने की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्ज को भी धीरे-धीरे कम किया है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी के पास 200 करोड़ रुपए के ऑर्डर भी हैं. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 44 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी बढ़िया है. कंपनी मार्जिन एक्सपेंशन पर भी काम कर रही है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST