जीरो डेट कंपनी का स्टॉक कराएगा तगड़ी कमाई! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने चुना, जानें टारगेट प्राइस
Stock To Buy: ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर नीचे के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock To Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. उतार-चढ़ाव के बीच कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर नीचे के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है लेकिन बाजार में किसी तरह की खरीदारी के लिए अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय जरूर ले सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Tanla Platforms को चुना है. 2070 रुपए के लेवल के हाई बनाने के बाद अब करेक्ट होकर ये स्टॉक 900 के लेवल के आसपास मिल रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक का टारगेट प्राइस जल्द अचीव होगा. कोरोना के बाद ये स्टॉक काफी पॉपुलर हुआ था.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 12, 2024
आज Tanla Platforms को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/Jarz1AiC0A
Tanla Platforms - Buy
TRENDING NOW
CMP - 950
Target Price - 1070/1090
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये 100 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाने वाली कंपनी है. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का फ्यूचर आउटलुक काफी बढ़िया लग रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का वैल्युएशन्स सस्ता है और स्टॉक 22 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 32 फीसदी है. एक तरह से देखा जाए तो जीरो डेट कंपनी है. कंपनी पर मात्र 70 करोड़ रुपए का ही कर्ज है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 87 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ काफी अच्छी है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 15-16 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:13 AM IST