जीरो डेट वाली इस कंपनी का शेयर देगा बंपर रिटर्न! एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, जानें टारगेट
शेयर बाजार में मोटी कमाई का मौका रोजाना बनता है. जरूरत होती है निवेश या इंट्राडे में तगड़ी कमाई के लिए सही स्टॉक पिक्स की है. इसमें मदद के लिए मार्केट एक्सपर्ट हर रोज क्वालिटी स्टॉक्स देते हैं.
शेयर बाजार में मोटी कमाई का मौका रोजाना बनता है. जरूरत होती है निवेश या इंट्राडे में तगड़ी कमाई के लिए सही स्टॉक पिक्स की है. इसमें मदद के लिए मार्केट एक्सपर्ट हर रोज क्वालिटी स्टॉक्स देते हैं. इसी कड़ी में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन में आज एक जबरदस्त शेयर को पिक किया है. शेयर के फंडामेंटल शानदार हैं. इस शेयर का नाम Ador Welding है. उन्होंने कहा कि यह तीसरा मौका है जब इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
मिलेगा धमाकेदार रिटर्न
संदीप जैन ने कहा कि Ador Welding पर खरीदारी की राय है. उन्होंने 4-6 महीने के लिए शेयर पर 1360 और 1390 रुपए का टारगेट दिया है. फिलहाल शेयर 1219 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. वेल्डिंग और ऑटोमेशन के लिए जानी जाती है. एडोर वेल्डिंग की करीब 70 देशों में मौजूदगी है, जिसमें मिडिल ईस्ट, अफ्रीका समेत अन्य शामिल हैं.
Ador Welding खरीदें
CMP - 1219 रुपए
TGT - 1360/1390 रुपए
Duration - 4-6 महीने
क्लाइंट लिस्ट में बड़े नाम शामिल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कंपनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है. प्रोडक्ट्स वेराइटी भी काफी शानदार है. क्लाइंट पोर्टफोलियो में दिग्गज नाम शुमार हैं. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप, DRDO, NHPC जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा अशोक लेलैंड, यमाहा भी शामिल हैं. संदीप जैन ने कहा कि भारत में कैपेक्स साइकल काफी मजबूत है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
आज #AdorWelding को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksToBuy pic.twitter.com/GPIdHqSG6R
दमदार फंडामेंटल वाला शेयर
Ador Welding के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. RoE 20%, RoC 27% और डिविडेंड पेआउट रेश्यो भी करीब 25% के पास है. डिविडेंड यील्ड भी 1 फीसदा से ज्यादा है. जीरो डेट कंपनी है. कंपनी के मुनाफे का CARG पिछले 3 साल में 32-33 फीसदी रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:39 AM IST