Market Expert का पसंदीदा Stock; निवेशकों की होगी बंपर कमाई! चेक करें Target Price
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार Stock को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Market Expert ने चुना ये शेयर (Photo Buy- Canva)
Market Expert ने चुना ये शेयर (Photo Buy- Canva)
Stock to Buy: शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स की जरूरत है, जो कम या ज्यादा समय में भी निवेशकों की दमदार कमाई करा सकें. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) या ब्रोकरेज की मदद लेकर पोर्टफोलियो में स्टॉक को शामिल कर सकते हैं. पोर्टफोलियो में इस तरह के स्टॉक्स को जोड़ने के लिए पहले उस शेयर या उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेनी जरूरी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार Stock को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयर बाजार (Share Market) में दांव लगाना है और मुनाफा (Profitbooking) करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय ले सकते हैं.
Sandeep Jain का फेवरेट Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MM Forgings को चुना है और इस शेयर में खरीदारी की राय (Buy Call) दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो बहुत पुरानी कंपनी है. एक्सपर्ट कई बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1946 से काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 26, 2023
आज MM Forgings को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #Investment
Zee Business LIVE- https://t.co/JcKQWpeRVv pic.twitter.com/3DmfkaBvUq
MM Forgings - Buy
- CMP - 911
- Target Price - 1050/1100
- Duration - 4-6 महीने
ये भी पढ़ें: Tata Group के ये 2 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, 5 साल में दे चुके हैं 450% तक रिटर्न; Buy की सलाह
कंपनी क्या काम करती है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटो एंसिलरी का काम करती है. ये कंपनी Steel Forgings बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी कार कंपोनेंट्स बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी Agriculture Components भी बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी ने बढ़िया ग्रोथ की है.
कैसे हैं कंपनी के Fundamentals?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो तो कंपनी का मार्केट कैप 2100-2200 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न इक्विटी 20 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 25 फीसदी रही है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 20 फीसदी के आसपास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:47 PM IST