तेज गिरावट में यहां करें खरीदारी! दिग्गज फार्मा कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, जानें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Pfizer को चुना है. एक्सपर्ट ने फार्मा सेक्टर का स्टॉक चुना है और बाजार में घरेलू फार्मा कंपनियों के स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को रखना जरूरी है, जो बढ़िया और दमदार रिटर्न दिला सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बाजार में एक्शन ठीक-ठाक है और इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में खरीदारी के लिए ये स्टॉक दमदार है.
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Pfizer को चुना है. एक्सपर्ट ने फार्मा सेक्टर का स्टॉक चुना है और बाजार में घरेलू फार्मा कंपनियों के स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इस शेयर को एक्सपर्ट ने पहली बार जैन साब के जेम्स में कवर किया है और खरीदारी के लिए दिया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2024
आज Pfizer को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट.@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #stockmarkets pic.twitter.com/6WAFgo5kAL
Pfizer - Buy
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
CMP - 4329
Target Price - 4930
अवधि - 6-9 महीना
कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि तीसरी सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी है और कंपनी का मार्केट कैप 19000 करोड़ रुपे का है. कंपनी को ब्लड कैंसर ड्रग में सफलता मिली है. इसके अलावा कंपनी दुनिया की तीसरीब सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है, जिसका भी फायदा शेयरधारकों कों मिल सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के शेयर 39 फीसदी के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. शेयर अपने ऊपर के लेवल 4850 के लेवल से करेक्ट होकर अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के मार्जिन की वजह से शेयर में हल्का करेक्शन देखने को मिला है.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64 फीसदी है. इसके अलावा विदेशी और घरेलू निवेशकों को शेयरहोल्डिंग्स 18 फीसदी के आसपास है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. ये शेयर 6-9 महीने के लिए निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:33 PM IST