₹990 का लेवल छुएगा फार्मा सेक्टर का ये स्टॉक; 1 साल में दे चुका है 64% का रिटर्न, एक्सपर्ट का है फेवरेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में रिटेल इन्वेस्टर को बढ़िया रिटर्न दिला सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिल रही है. बाजार ने शुरुआत को चौतरफा बिकवाली के साथ की थी लेकिन बाद में मार्केट में रिकवरी देखने को मिली. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर तैयार है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में रिटेल इन्वेस्टर को बढ़िया रिटर्न दिला सकता है. अगर आप रिटेल इन्वेस्टर के तौर पर मार्केट में दांव लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इस शेयर में करें खरीदरी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने दांव लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने Natco Pharma को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी की राय दी है. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
आज Natco Pharma को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/zr8E4ytqPB
Natco Pharma - Buy
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
CMP - 865
Target Price - 950/990
निवेशकों को क्यों करनी चाहिए खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन इस शेयर को अपने लिए लकी स्टॉक बताते हैं. ये फार्मा सेक्टर का शेयर है. बीते 4-5 दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करेक्शन देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के वैल्यूएशन्स सस्ते हैं और सेक्टर काफी अच्छा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर भी काम कर रही है. कंपनी का स्टॉक 12-13 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 16-17 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 12-13 फीसदी रही है. बीते तीन तिमाहियों में कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:56 AM IST