2-3 दिन में Cement Stock से करिए कमाई, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 1 महीने में 15% उछला
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी ग्रासिम (Grasim) शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Grasim में 2-3 दिन नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Stock to buy
Stock to buy
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (10 मई) को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. तेजी वाले बाजार में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी ग्रासिम (Grasim) शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Grasim में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों के लिए बुधवार को फिर से NSE निफ्टी पर रिकॉर्ड तेजी दिखी. इंडेक्स 24,459 के रिकॉर्ड हाई पर खुला, लेकिन पूरे बाजार में सपाट ओपनिंग दिखाई दी. सेंसेक्स तेजी पर खुला, लेकिन फिर 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 80,200 के ऊपर कारोबार कर रहा था. Grasim, Maruti Suzuki, Nestle, Adani Ports जैसे शेयरों में तेजी आई थी.
Grasim: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Grasim को टेक्निकल पिक बनाया है. 2-3 दिन के लिए स्टॉक का लक्ष्य 2,900 रुपये रखा है. 9 जुलाई 2024 को शेयर 2,761 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Grasim: 1 महीने में 15% उछला शेयर
तेजी वाले बाजार में बुधवार को Grasim में हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 60 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 35 फीसदी और इस साल अबतक 30 फीसदी था. 3 महीने में शेयर करीब 21 फीसदी और 1 महीने में 15 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,811.05 और लो 1,736.28 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:47 AM IST