ठंडे पड़ गए पोर्टफोलियो में भरें जान; ₹100 से सस्ते इस PSU स्टॉक पर लगाएं दांव, थोड़े ही दिन में मिल जाएगी मोटी रकम
बाजार की धुंआधार तेजी में डिफेंस सेक्टर फोकस में है. सेक्टर के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें BEL का शेयर ब्रोकरेज की रडार पर है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार कमाई के दिन लौट आए हैं. क्योंकि दुनियाभर के बाजार मंदी और बैंकिंग संकट से उबर रहे हैं. इससे ग्लोबल मार्केट में तो तेजी देखने को मिल ही रही है साथ में घरेलू मार्केट में भी जोश दिख रहा है. कुल मिलाकर मार्केट का गियर अब बदलने वाला है. बाजार तेज रफ्तार पकड़ ले उससे पहले सॉलिड शेयर पोर्टपोलियो में लेकर आप भी तेजी के साथ हो लें. इसके लिए ब्रोकरेज हाउसेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी काम आ सकती है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज ने डिफेंस सेक्टर से 100 रुपए से सस्ते शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL Share Price) पर बुलिश रेटिंग दी है.
शेयर में मिलेगा धमाकेदार रिटर्न
बाजार की धुंआधार तेजी में डिफेंस सेक्टर फोकस में है. सेक्टर के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें BEL का शेयर ब्रोकरेज की रडार पर है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 119 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 29 मार्च को 92 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसी तरह जेफरीज ने भी शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है.
खबरों के चलते ब्रोकरेज के रडार में शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जेफरीज ने कहा कि स्वदेशीकरण पर खर्च बढ़ा है, जिसमें BEL की हिस्सेदारी बढ़ी है. भारत का घरेलू रक्षा उत्पादम बजट भी बढ़ा है. यह सालाना आधार पर 18% बढ़ा है. इस लिहाज से FY24-25 में ऑर्डरबुक 50100 करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जिससे आय की अच्छी उम्मीद है. बता दें कि 30 मार्च को कंपनी ने कुल 8194 करोड़ (5498+2696) के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए. कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ डील किया है. इसके तहत भारतीय ऑर्मर्ड फोर्स के लिए 10 कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किया.
शेयर ने लॉन्ग टर्म में दिखा सुस्त एक्शन
NSE पर भारत इलेक्ट्रॉनिक (BEL) का शेयर 6.5% की मजबूती के साथ 97.55 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने बीते एक महीने में 3.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में शेयर ने सपाट कारोबार दिखाया है. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर 52-वीक हाई 115 रुपया है. यह 15 सितंबर, 2022 को बना था. हालांकि, रक्षा क्षेत्र में सरकार के फोकस से शेयर में एक्शन देखने को मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:54 PM IST