गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ेगा टूरिज्म सेक्टर के इस स्टॉक का भाव! एक्सपर्ट बोले खरीद लो, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट की राय में यहां खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि बाजार की तेजी में पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में खरीदारी और मजबूती को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर के पास कमाई का बेहतरीन मौका है. रिटेल इन्वेस्टर अगर खरीदारी करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में यहां खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि बाजार की तेजी में पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए International Travel House को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये लिक्विड स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो दूसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने तिमाही नतीजे शानदार पेश किए.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 22, 2024
आज International Travel House को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToBuy #JainSaabkeGems pic.twitter.com/SGlZlO52n1
International Travel House - Buy
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 675
Target Price - 770
एक्सपर्ट ने बताया कि घरेलू टूरिज्म में मौजूदा समय में बूम देखने को मिल रहा है तो ऐसे में इस शेयर में बढ़िया रिटर्न आने वाले समय में देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक ITC ग्रुप कंपनी है और इस कंपनी में ग्रुप का 63 फीसदी हिस्सेदारी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक अच्छी क्वालिटी कंपनी है. ये कंपनी कार रेंटल, बिजनेस ट्रैवल समेत कई सेक्टर्स में काम करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 75 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी ने बेहतरीन तिमाही नतीजे भी पेश किए थे. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:50 PM IST