12-18 महीने में बढ़िया पैसा बनाएगा ये Stock, ब्रोकरेज ने कहा- 676 रुपये पर जाएगा भाव
Stocks to BUY: अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी बढ़िया स्टॉक में पैसा लगाना चाह रहे हैं तो SMIFS Ltd ने ऐसे ही एक स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. फर्म ने Avalon Technologies Ltd. को अपने Pick of the Month के तौर पर चुना है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में बजट के पहले दमदार तेजी दिखाई दे रही है. सेंसेक्स-निफ्टी ने लगातार रिकॉर्ड हाई बनाया है, हालांकि इसके साथ बाजार में मुनाफावसूली भी दिखी है. लेकिन बाजार में तेजी के बीच बढ़िया स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज कंपनियों की नजर है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी बढ़िया स्टॉक में पैसा लगाना चाह रहे हैं तो SMIFS Ltd ने ऐसे ही एक स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. फर्म ने Avalon Technologies Ltd. को अपने Pick of the Month के तौर पर चुना है.
Avalon Technologies Share Price Target
भारत और विदेशों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेवाएं देना वाली कंपनी का स्टॉक अभी 532 रुपये के भाव पर चल रहा है. ब्रोकरेज ने इसमें 12 से 18 महीने में 28% का अपसाइड आने का अनुमान लगाया है. इस स्टॉक में आपको ₹676 प्रति शेयर का भाव देखने को मिल सकता है.
क्यों करना चाहिए Avalon Technologies में निवेश?
EMS स्पेस में अगले एक साल के लिए आउटलुक बढ़िया दिख रहा है. ग्लोबल EMS बाजार के FY26E तक 32.3% की CAGR से बढ़कर US$ 1145 बिलियन होने की उम्मीद है. भारतीय बाजार की हिस्सेदारी FY21 के 2.2% से बढ़कर FY26E में 7% (US$ 80bn) होने की संभावना है, जिससे भारत इस स्पेस में काफी आगे है. कंपनी ने भारतीय रेलवे के लिए कावच प्रणाली में प्रमुख जापानी ग्राहक Kyosan Electric Manufacturing Co. Ltd. के साथ सहयोग किया है। FY24 के बजट में 'कवच' के लिए INR 710 करोड़ और FY25 के लिए INR 560 करोड़ निर्धारित किए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Avalon Technologies Limited की स्ट्रैटेजी क्लीन एनर्जी, भारतीय रेलवे के कवच मिशन और जापानी कंपनी Kyosan के साथ partnership पर आधारित है. इससे कंपनी को ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी अपने ऑपरेटिंग खर्चों को कम करने की कोशिश कर रही है, जिससे आने वाले समय में मुनाफा बढ़ सकता है. FY24 में कंपनी ने ₹867 करोड़ का रेवेन्यू और ₹28 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि FY25 में रेवेन्यू में 14% की वृद्धि के साथ ₹988.38 करोड़ पर रहने और प्रॉफिट मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. कंपनी का EPS FY24 के ₹4.26 से बढ़कर FY25 में ₹13.53 होने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:53 AM IST