Railway के लिए कवच बनाती है ये कंपनी, शॉर्ट टर्म में मिलेगा झमाझम रिटर्न, जानें TGT
Stock to Buy: बाजार में कमजोरी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉट टर्म के नजरिए से दो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में HBL Power और AIA Engineering शामिल हैं.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (6 अगस्त) उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा. वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया. बाजार में कमजोरी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉट टर्म के नजरिए से दो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में HBL Power और AIA Engineering शामिल हैं.
HBL Power Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड (HBL POWER SYSTEMS) में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट 600 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 560 रुपये रखना है. उनका कहना है कि ये दो हाई ग्रोथ सेगमेंट- डिफेंस और रेलवे के लिए काम करती है. ये सबमरीन्स और एयरक्राफ्ट के लिए बैटरीज बनाती है. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी निकेल कैडमियम बैटरी बनाने वाली कंपनी है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU के लिए बड़ी खबर! ब्राजील को आकाश मिसाइल सिस्टम बेच सकती है कंपनी, ₹10000 करोड़ में हो सकती है डील
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे दुर्घटनाओं के बाद से कंपनी फोकस में है. यह रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाने वाली कंपनी है. इसके साथ ही यह ट्रेन मॉनिटरिंग सिस्टम बनाती है. कंपनी ने बताया है कि रेलवे से 5 से 6 साल में 1 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. करीब-करीब जीरो डेट कंपनी है.
AIA Engineering Share Price Target
विकास सेठी ने कैश मार्केट में AIA Engineering का चुना है. शेयर का टारगेट 4600 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 4270 का स्टॉप लॉस रखना है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह अहमदाबाद की एक इंजीनियरिंग कंपनी है. यह सीमेंट, पावर और माइनिंग इंडस्ट्रीज को कैटर करती है. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी हाई क्रोम कास्टिंग बनाने वाली कंपनी है. फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. कंपनी शेयर बायबैक की घोषणा करने वाली है. इसमें FII और DII अच्छी-खासी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- Share Buyback: कूलर बनाने वाली कंपनी वापस खरीदेगी शेयर, हर शेयर पर मिलेगा 103% का प्रीमियम, 20% उछला
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:57 PM IST