जीरो डेट कंपनी वाला शेयर लगाएगा दौड़; एक्सपर्ट ने बताया खरीदारी का लेवल, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock To Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए लिए एक शानदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. आने वाले समय में ये शेयर रिटेल इन्वेस्टर की मोटी कमाई करा सकता है.
Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक को रखने की जरूरत है. शेयर बाजार में 6 जून को दमदार रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार में रिकवरी और तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर उठाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए लिए एक शानदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. आने वाले समय में ये शेयर रिटेल इन्वेस्टर की मोटी कमाई करा सकता है.
पोर्टफोलियो में शामिल करें ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Eimco Elecon को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि बहुत दिनों से वो इस शेयर पर नजर बनाए हुए थे और इसके फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं.
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1976 से काम कर रही है. कंपनी की पेडीग्री काफी अच्छी है. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि ये कंपनी माइनिंग सेक्टर के लिए इक्विपमेंट्स बनाती है. इसके अलावा शॉकर होल्डर्स भी बनाने का काम करती है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2024
आज Eimco Elecon को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch @deepdbhandari pic.twitter.com/3MAetEfA9q
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Eimco Elecon - Buy
CMP - 1850
Target Price - 2090/2150
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का स्टॉक 28 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 52 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ भी 25 फीसदी के आसपास है. ये स्टॉक 1920 के हाई से करेक्ट होकर अब इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक जीरो डेट कंपनी है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2023 में 21 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने मार्च 2024 में 40 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसदी की हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में बढ़ी है. एक्सपर्ट का कहना है कि 1850 के लेवल के आसपास आए तब इसमें खरीदारी करे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:39 PM IST