₹200 से सस्ता ये PSU स्टॉक बनने वाला है रिटर्न मशीन, कहीं न छूट जाए मौका; जानें TGT
Q4 में सरकारी बैंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 15.1% बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया है. घरेलू लोन भी 16.9 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह ग्लोबल लोन में 19 फीसदी और रिटेल लोन में 26.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में कमाई की चाहत पूरी कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज ने सरकारी क्षेत्र के दमदार शेयर पर पिक किया है, जो आने वाले टाइम में रिटर्न मशीन बनने वाला है. चुंकि Q4 बिजनेस के चलते चुनिंदा सेक्टर्स के शेयर फोकस में है. इसमें बैंकिंग सेक्टर भी शामिल है. इसी सेक्टर के सरकारी बैंक के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और सिटी (Citi) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) पर बुलिश रेटिंग दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर आने वाले दिनों में करीब 32% तक का पॉजिटिव रिटर्न दे सकता है. शेयर फिलहाल 200 रुपए से भी कम भाव पर मिल रहा है.
ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 220 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं सिटी ने PSU बैंकिंग स्टॉक पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 210 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 10 अप्रैल को 166 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
Bank of Baroda के शेयर का हाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसका असर सरकारी बैंकिंग स्टॉक पर भी पड़ा है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Share Price) का शेयर 6 महीने की अवधि में 28 फीसदी से ज्यादा दौड़ चुका है. 1 साल की अवधि में शेयर का रिटर्न 38 फीसदी तक का है. लेकिन शॉर्ट टर्म में निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. शेयर 2023 में अब तक 10 फीसदी तक टूट चुका है. महीने भर में शेयर का रिटर्न निगेटिव है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए ट्रिगर्स
Q4 में सरकारी बैंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 15.1% बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया है. घरेलू लोन भी 16.9 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह ग्लोबल लोन में 19 फीसदी और रिटेल लोन में 26.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा बैंक 1-ईयर MCRL को 8.55% से बढ़कर 8.60% कर दिया है. नई दरें 12 अप्रैल यानी कल लागू होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:23 PM IST