Stock to Buy: बाजार में पैसा बनाने का मौका! एक्सपर्ट ने दिया ये दमदार स्टॉक, खरीदारी के लिए चेक करें TGT
Stock to Buy: गिरते बाजार का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में गिरावट की वजह से कई स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में गिरते बाजार का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Refex Industries Limited को चुना है और शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ये कंपनी रेफिजरेटेड गैस सेक्टर में काम करती है.
Refex Industries Limited - Buy
- CMP - 291.40
- Target - 340/350
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी ने लॉजिस्टिक सेक्टर में भी काम शुरू किया है और कंपनी के ग्रोथ नंबर्स काफी अच्छे हैं. ये कंपनी 2002 से काम कर रही है. ये कंपनी जीरो ग्लोबल वॉर्मिंग पोटेंशियल वाली गैस बनाती है.
💎जैन सा'ब के GEMS
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2023
आज Refex Industries Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #RefexIndustries #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness - https://t.co/TVg73k9DgM pic.twitter.com/4Y4BISMHeY
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 8 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 138 फीसदी की रही है. वही सेल्स की ग्रोथ 63-64 फीसदी के आसपास रही है. इसके अलावा कंपनी पर कर्ज है लेकिन कंपनी का डेट कवरेज रेश्यो बहुत शानदार है.
ये भी पढ़ें: Dividend Stocks: 1340% तक डिविडेंड देने वाली कंपनियों की आज है रिकॉर्ड डेट, चेक कर लें कब आएगा पेमेंट
तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2021 में कंपनी ने 7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 52 फीसदी से भी ज्यादा है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक में पैसा बनाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:04 PM IST