Stock to Buy: निवेशकों की कमाई कराएगा ये शेयर! एक्सपर्ट ने तगड़े मुनाफे के लिए दिया ये टारगेट
Stock to Buy: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में बेहतरीन रिटर्न दिला सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में बेहतरीन रिटर्न दिला सकता है. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों की मोटी कमाई भी हो सकती है. अगर आप भी बाजार में गिरावट का फायदा उठाकर किसी अच्छे शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Jyoti Resins & Adhesives Ltd को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाजे से पैसा कमाकर मुनाफा कमाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1500 करोड़ वैल्यूएशन्स की है. एक्सपर्ट ने बताया कि रिटेल सेगमेंट में ये कंपनी बढ़िया काम कर रही है. ये कंपनी 1993 से काम कर रही है.
Jyoti Resins & Adhesives Ltd - Buy
- CMP - 1298
- Target - 1450/1490
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कंपनी के पास 28 ब्रांच हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी डिजिटल मार्केटिंग पर काफी फोकस कर रही है. इसके अलावा फिजिकल मार्केटिंग पर भी कंपनी का फोकस है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में पैसा लगााय जा सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 20, 2023
आज Jyoti Resins & Adhesives Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...#stockstobuy #stockmarket @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/LYMiopX9EB pic.twitter.com/2sifKqOG6s
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि सबसे खास बात ये है कि कंपनी पर कोई डेट नहीं है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 35 फीसदी है. पिछले 5-6 साल की ग्रोथ 35-36 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 103 फीसदी रही है और 5 साल में ये 116 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें: ₹100 से सस्ते इस शेयर से जुड़ी आई बड़ी खबर, जानिए ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को क्या सलाह दी
दिसंबर 2021 में कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस शेयर को शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:29 PM IST