रॉकेट बना ये शेयर! एक दिन में चढ़ा 3%, एक्सपर्ट ने कहा- मुनाफे के लिए कर सकते हैं खरीदारी
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Allsec Technologies को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो तीसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से करनी है कमाई तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं, जो आपकी दमदार कमाई करा दें. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में मोटे मुनाफे के लिए दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी कमाई के लिए शेयर बाजार में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो यहां संदीप जैन के पसंदीदा स्टॉक की जानकारी ले सकते हैं.
मुनाफे वाला शेयर!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Allsec Technologies को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो तीसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है और निवेशक इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 4, 2023
आज Allsec Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📢LIVE- https://t.co/NtNOhWubMn pic.twitter.com/LhoHhXYS7P
Allsec Technologies - Buy
CMP - 592
Target Price - 690/750
Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया हैं. ये स्टॉक 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड काफी अच्छा है. ये 7 से 7.5 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 74 फीसदी के आसपास है.
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के तिमाही नतीजे भी बढ़िया रहे. जून 2022 की तिमाही में कंपनी ने 14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2023 की तिमाही में कंपनी ने 16 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. कंपनी में दांव लगाकर निवेशकों की बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST