275% डिविडेंड दे रहे इस FMCG स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, जानें टारगेट
FMCG Stock to Buy: मार्च तिमाही में दिग्गज एफएमसीजी कंपनी के रूरल सेल्स में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि अर्बन ग्रोथ 4 फीसदी बढ़ा है. दो ब्रोकरेज ने स्टॉक में BUY की सलाह दी है.
FMCG Stock to Buy: FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे के बाद FMCG कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. मार्च तिमाही में दिग्गज FMCG कंपनी (Dabur India Q4 Results) का मुनाफा बढ़ा है. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 275% डिविडेंड देने की घोषणा की है. एफएमसीजी कंपनी के रूरल सेल्स में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि अर्बन ग्रोथ 4 फीसदी बढ़ा है. दो ब्रोकरेज ने स्टॉक में BUY की सलाह दी है.
Dabur India: ब्रोकरेज की राय
Axis सिक्योरिटी के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू इनलाइन रहा, जबकि EBITDA और PAT ने अनुमान को मात दी है. डाबर का Q4FY24 हमारे अनुमानों से थोड़ा कम था. डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंशन, मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और ग्रामीण बिक्री में सुधार के कारण भारत में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 5% की बढ़ोतरी हुई, वैल्यूम में 4.2% की बढ़ोरी हुई. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 279 bps बढ़कर 48.6% हो गया; हालांकि, हाई विज्ञापन खर्च (21% सालाना अधिक) ने ओवरऑल EBITDA मार्जिन एक्सपेंशन को सीमित कर दिया, जो कि सालाना 128 bps बढ़कर 16.6% था. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY24 में महंगाई में नरमी के साथ ग्रामीण भारत में सुधार देखा गया है. उम्मीद है कि सामान्य मानसून के कारण मांग का माहौल बेहतर होगा और सरकारी खर्च बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये 5 Stock, जानें Target
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वहीं, ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर ने कहा, ग्रामीण बिक्री 8% बढ़ी, अर्बन ग्रोथ 4% रहा. FY25 में डबल डिजिट सेल्स और बैलेस्ड मार्जिन का अनुमान है. मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित आशावादी आउटलुक है.
Dabur India Share Target Price
Axis सिक्योरिटीज ने डाबर इंडिया के शेयर में 12-18 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 620 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से स्टॉक में 18.32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. वही, प्रभुदास लीलाधर ने एक्यूमुलेट करने की सलाह दी है. उसने टारगेटट प्राइस 563 रुपये प्रति शेयर दिया है. शुक्रवार (3 मई) को शेयर 1.33 फीसदी बढ़कर 531.25 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- रूम AC बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में 115% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:05 PM IST