चहक उठेगा पोर्टफोलियो! ब्रोकरेज ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर अपग्रेड की रेटिंग, कहा-दौड़ने वाला है शेयर; नोट कर लें TGT
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक इंडियामार्ट के SME सेगमेंट में बेहतर आय की उम्मीद है. इसके चलते FY23-26 तक EBITDA CAGR 28% रहने का अनुमान है. इसके अलावा FY23 -25 तक फ्री कैश फ्लो यील्ड 2 से 5 % रहने की उम्मीद है.
शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोरी देखने को मिली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में लगातार 8 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. हालांकि, मार्केट का सेंटीमेंट पॉजिटिव है. इस तरह के बाजार में पैसा बनाने के लिए खबरों के दम पर एक्शन दिखाने वाले शेयरों पर फोकस रखना चाहिए. ऐसा ही एक शेयर इंडियामार्ट का शेयर IndiaMART Share Price) है, जिस पर BoFA ने रेटिंग अपग्रेड की है. शेयर को लेकर कुछ पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं. इसके चलते ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट को भी बढ़ा दिया है.
BOFA On IndiaMART
ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए BUY की कर दी है. पहले शेयर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग थी. साथ ही शेयर पर लक्ष्य को भी बढ़ाया है. इसे 2860 रुपए से बढ़ाकर 6390 रुपए कर दिया है. बता दें कि शेयर 12 अप्रैल को 5331 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज के मुताबिक आगे कंपनी की ग्रोथ में बेहतरी की उम्मीद है.
IndiaMART के मजबूत फंडामेंटल्स
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक इंडियामार्ट के SME सेगमेंट में बेहतर आय की उम्मीद है. इसके चलते FY23-26 तक EBITDA CAGR 28% रहने का अनुमान है. इसके अलावा FY23 -25 तक फ्री कैश फ्लो यील्ड 2 से 5 % रहने की उम्मीद है. यही नहीं आगे EPS में 20 से 42 % की बढ़त का अनुमान है. BoFA के मुताबिक B2C के मुकाबले B2B कंपनियों में धीमापन नहीं है. साथ ही अनलिस्टेड स्टार्टअप से कंपनी को ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं मिलने वाली.
कंपनी का क्लाइंट पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज ने अपनी में कहा कि इंडियामार्ट (IndiaMART) का क्लाइंट पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड है. इसमें से किसी एक क्लाइंट से डिफॉल्ट का खतरा भी नहीं है. अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ समय में स्टार्टअप में किए गए निवेश का कंपनी को फायदा मिलेगा. शेयर का वैल्यूएशन काफी बेहतर है. इसके अलावा कंपनी अपने 1 साल के ऐतिहासिक वैल्यूएशन से नीचे ट्रेड कर रही है.
India Mart स्टॉक का प्रदर्शन
NSE पर शेयर सवा फीसदी के साथ 5392 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. बीते 5 कारोबारी दिनों में शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत हुआ है. महीने भर में शेयर का रिटर्न 15 फीसदी और 6 महीने में 24 फीसदी से ज्यादा का है. शेयर बीते 5 सालों में 306 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:50 PM IST