जीरो डेट कंपनी वाले इस PSU Stock पर एक्सपर्ट का भरोसा; तगड़ी कमाई के लिए नोट करें नया टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसे खरीद सकते हैं. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (31 जुलाई) को शेयर बाजार ने सपाट ओपनिंग की लेकिन बाद में बाजार में रेंज बाउंड ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल से ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में आने वाले समय में बाजार में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर बाजार से खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसे खरीद सकते हैं. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Balmer Lawrie को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 160 साल पुरानी कंपनी है. कंपनी के स्टॉक ने हाल ही में 320 का लेवल छुआ था. कंपनी के रेवेन्यू काफी डायवर्सिफाइड हैं. कंपनी के पास अच्छा मार्केट शेयर है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 31, 2024
आज Balmer Lawrie को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch
Zee Business LIVE: https://t.co/kM0WQPR44V pic.twitter.com/pCn14zqq0S
Balmer Lawrie - Buy
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
CMP - 286
Target - 330/350
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने कहा कि वो पहले भी इस शेयर पर खरीदारी के लिए दे चुके हैं. बढ़िया प्रोफाइल वाली कंपनी है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी है. 18 के पीई मल्टीपल पर स्टॉक ट्रेड करता है. 3 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 31 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 15-16 फीसदी रही है. जीरो डेट कंपनी है.
कंपनी ने 56 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 63 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अच्छी है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की भागीदारी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को इस लेवल पर आने वाले समय के लिए खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:56 AM IST