₹270 तक जाएगा ये Construction Stock, ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज; सालभर में दिया 175% रिटर्न
Stock to Buy: Axis Securities ने BUY रेटिंग के साथ Man Infra पर कवरेज की शुरुआत की है. करंट प्राइस से शेयर 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड (MICL) के शेयर पर कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने Man Infra में 'BUY' की सलाह दी है. BSE पर 12 अप्रैल को कंस्ट्रक्शन स्टॉक 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 214.60 के स्तर पर बंद हुआ. यह मल्टीबैगर स्टॉक है. बीते एक साल में शेयर ने 176 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Man Infra- क्यों खरीदें शेयर?
ब्रोकिंग फर्म Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने एक मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन, एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल और कंपनी की मजबूत एग्जीक्यूशन क्षमताओं के आधार पर शेयर में भरोसा जताया है. Man Infra दो प्रमुख सेक्टर्स- रियल एस्टेट प्रोजेक्ट और EPC प्रोजेक्ट्स में काम करती है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इन सेक्टर्स में आय के अलग-अलग स्रोत हैं, जो कंपनी के रिस्क प्रोफाइल को डावइर्सिफाई करने में मदद करते हैं. Man Infra की आय डेवलपमेंट मैनेजमेंट फीस (12-14%), पोर्ट्स पर EPC मार्जिन (20%), इंटरेस्ट मार्जिन (10-14%) और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी मार्जिन (10%) से होती है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: बंपर मुनाफा देंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए टारगेट
Man Infra Order Book
TRENDING NOW
वर्तमान में, MICL के पास 2 मिलियन वर्ग फुट की चालू परियोजनाएं हैं, जिनमें दहिसर, घाटकोपर, मुलुंड, जुहू और तारदेव-अवान में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इसकी आगामी परियोजनाओं में लगभग 3.7 मिलियन वर्ग फुट की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
इसके अलावा, MICL ने वित्त वर्ष 2025 में कम से कम 3-4 आगामी परियोजनाएं शुरू करने में रुचि व्यक्त की है, जिसमें मुख्य रूप से दहिसर में Aaradhya Parkwood के दो अन्य रेजिडेंशियल टावर, हाल ही में अधिग्रहित मरीन लाइन्स और और विले पार्ले प्रोजेक्ट्स शामिल हो सकती है.
कंपनी पर ₹205 करोड़ की उधारी
ब्रोकरेज के मुताबिक, Man Infra ने केवल 205 करोड़ रुपये की उधारी के साथ एक बहुत ही मजबूत बैलेंस शीट बनाए रखी है, जिसमें 135 करोड़ रुपये (सिक्योर्ड डेट) की शॉर्ट-टर्म उधारी शामिल है. FY23 में कंपनी ने अपना कर्ज करीब 300 करोड़ रुपये कम किया था. डेट चुकाने के बावजूद, दिसंबर 2023 तक इसके पास 545 करोड़ रुपये का कैश और कैश इक्विलेंट थे. इसके अलावा, दिसंबर 2023 में कंपनी में भविष्य के विस्तार के लिए 543 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल शेयर जारी किए.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: इस कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड
Man Infra Share Price Target
Axis Securities ने BUY रेटिंग के साथ Man Infraconstruciton पर कवरेज की शुरुआत की है. उसने 12 से 18 महीने के नजरिए से शेयर का टारगेट 270 रुपये दिया है. कंरट प्राइस से शेयर में आगे 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Man Infra Share Price History
Man Infra का मार्केट कैप 7,967.03 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 249.40 और लो 76.89 है. एक महीने में स्टॉक में 14 फीसदी और 6 महीने में 32 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में शेयर ने 176 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- Bank Loan: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ा दिया MCLR, महंगा हो सकता है लोन
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:41 PM IST