20% रिटर्न के लिए खरीदें ये ग्रीन एनर्जी स्टॉक, कमजोर बाजार में भी तेजी के लिए है तैयार
Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने विंड पावर कंपनी Inox Wind में BUY की रेटिंग दी है. मल्टीबैगर विंड पावर कंपनी के शेयर ने एक साल में करीब 350% रिटर्न दिया है.
Stock to Buy: रिन्युएबल एनर्जी पर सरकार का फोकस है. सरकार का FY2032 तक 46 GW के मौजूदा आधार से लगभग 75 GW विंड एनर्जी क्षमता जोड़ने की है. आईनॉक्स विंड (Inox Wind) एक एंटिग्रेटेड विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के बिजनेस में है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने कमाई के लिए विंड पावर कंपनी Inox Wind (आईनॉक्स विंड) में BUY की रेटिंग दी है. मल्टीबैगर विंड पावर कंपनी के शेयर (Inox Wind Share Price) ने एक साल में करीब 350% रिटर्न दिया है.
Inox Wind Share Price Target: ₹270 तक जाएगा शेयर
Axis Direct ने Inox Wind में खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 270 रुपये रखा है. शेयर में एंट्री प्राइस 225 रुपये है. शेयर का मौजूदा भाव 225.88 रुपये प्रति शेयर है. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 20% का उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹1144 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 160% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज Axis Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हमने कंपनी के भविष्य के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी के मैजनेमेंट से बातचीत की है. आईनॉक्स विंड की EPC प्रोजेक्ट आर्म, Resco Global (100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) ने प्रमुख निवेशकों से 350 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने को मंजूरी दे दी है. इस फंड का उपयोग भारत में विंड एनर्जी सेक्टर में मजबूत स्थिति का फायदा उठाने के लिए Resco में बिजनेस ऑफरिंग को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
मैनेजमेंट को उम्मीद है कि सबस्टेशन एसेट्स के हाइब्रिडासेशन के प्रभाव से Inox Wind का PAT 75-100 करोड़ रुपये सालाना और क्रेन सर्विसेज से 50-60 करोड़ रुपये सालाना बढ़ेगा. कुल मिलाकर, ये नए राजस्व स्रोत FY26 से आईनॉक्स विंड लिमिटेड के लिए कुल EBITDA में 150-175 करोड़ रुपये और PAT में 140-150 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करेंगे.
FY25 में ज्यादा ऑर्डर मिलने की उम्मीद
कंपनी को FY25 से आगे हाई ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. FY25 और FY26 के लिए क्रमशः 800 MW और 1,200 MW का गाइडेंस है. FY27 के एक्सक्यूशन अनुमान को 1,560 MW से बढ़ाकर 1,750 MW कर दिया है. इन अनलॉकिंग पहलों से होने वाले बेनिफिट्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने FY26 के लिए अपने राजस्व/EBITDA/PAT में 4%/9%/10% और FY27 के लिए 13%/17%/22% की बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- केले की खेती का ये बेजोड़ तरीका बना देगा मालामाल, सरकार भी देगी ₹62500, तुरंत करें आवेदन
बता दें कि Inox Wind देश की लीडिंग विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. इसका क्षमता 2.5 GW WTG सालाना बनाने की है. इसका ऑर्डर बुक 30 जून 2024 के आधार पर 2917 मेगावाट है. FY25 में अब तक कंपनी को 611 मेगावाट का ऑर्डर मिला है. कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी शानदार है.
Inox Wind Share History
विंड पाव स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो 6 महीने में यह 18 फीसदी बढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक ने करीब 350% और 2 साल में 624 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 237 रुपये है जो इसने 13 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 47.06 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 29,478.78 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 2-3 महीने में झमाझम रिटर्न, खरीद लें 2 Railway PSU समेत ये 7 स्टॉक
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:31 PM IST