Canara bank में Anil Singhvi ने क्यों दी खरीदारी की राय? क्या है ट्रिगर्स, टार्गेट्स और स्टॉपलॉस? जानिए यहां
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी कि केनरा बैंक (Canara Bank) को निवेश के नजरिए से ही खरीदें.
Aaj Ke 2000: मंगलवार के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में मजबूती आई है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने केनरा बैंक के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि केनरा बैंक (Canara Bank) फ्यूचर को दो टुकड़ों में डिलिवरी के साथ लेना है. इसे लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं. उन्होंने केनरा बैंक स्टॉक का टारगेट प्राइस भी दिया है.
क्यों दी खरीदारी की राय?
अनिल सिंघवी ने केनरा बैंक में खरीदारी सलाह दी है. उन्होंने कहा, केनरा बैंक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है. सरकारी बैंकों में यह सबसे पसंदीदा बैंक स्टॉक है. इसके अलावा, मई में Canara Bank MSCI इंडेक्स में शामिल हो रहा है. वहीं, अगली बार Bank Nifty के Rejig में पूरी संभावना है कि बंधन बैंक की जगह केनरा बैंक शामिल होगा.
Canara Bank Fut
Stop loss- 530
Target- 565/575/590
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
'Aaj Ke 2000' | Canara bank में #AnilSinghvi ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2024
क्या है ट्रिगर्स, टार्गेट्स और स्टॉपलॉस? जानिए यहां ⏫#StockMarket #StocksToTrade #Aajke2000 #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/qbyO37LdPa
Anil Singhvi की निवेशकों सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी कि केनरा बैंक (Canara Bank) को निवेश के नजरिए से ही खरीदें. ट्रेडिंग में पैसा बन जाए तो अच्छी बात है. नहीं तो निवेश के तौर इसे खरीदें. उन्होंने कहा, शेयर में गिरावट आने पर खरीदारी करें.
01:04 PM IST