दमदार रैली में बनेगा मोटा पैसा! एक्सपर्ट के स्टॉक पर लगाएं दांव, खरीदारी के लिए नोट कर लें टारगेट
Stock To Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते दमदार तेजी दिखाई है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में नए-नए रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. बाजार की तूफानी तेजी में अगर कहीं खरीदारी करनी है तो एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि तूफानी तेजी में मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Albert David को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने 4 बार इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट बोले कि अब ये करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2024
आज Albert David को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#StockMarket #StocksToBuy #AlbertDavid pic.twitter.com/HEHcTEkfci
Albert David - Buy
CMP - 1279
Target Price - 1490/1550
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक को नीचे आने पर पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी सस्ते वैल्युएशन्स पर काम कर रही है. कंपनी की रेटिंग्स अच्छी हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि ये कंपनी आने वाले समय में और भी ज्यादा ग्रोथ करेगी.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये एक जीरो डेट कंपनी है. कंपनी पुरानी है तो कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन भी काफी अच्छा है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. मार्च तिमाही में 13 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. स्टॉक सस्ते पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2.5 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:38 PM IST