संभलते बाजार में फिर बनेगा पैसा! एक्सपर्ट के इस शेयर पर रखें भरोसा, जानें क्या है टारगेट प्राइस
Stock To Buy: 5 जून को सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि मार्केट में अभी भी सतर्कता के साथ पैसा लगाने की सलाह है.
Stock To Buy: लोकसभा चुनाव की वोटिंग ने 4 जून को बाजार को हिला डाला. लेकिन अगले यानी 5 जून को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. बाजार में पैसा लगाने का रिटेल इन्वेस्टर के पास अच्छा मौका है. शेयर बाजार मे दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार स्टॉक चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि 5 जून को सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि मार्केट में अभी भी सतर्कता के साथ पैसा लगाने की सलाह है.
इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Akzo Nobel को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने खरीदारी के लिए पेंट स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने इस शेयर पर ज्यादा खरीदारी की राय नहीं दी है लेकिन इस बार इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने के लिए चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2024
आज Akzo Nobel को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch @deepdbhandari pic.twitter.com/PmqCvDYbjC
Akzo Nobel - Buy
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
CMP - 2540
Target - 2900/3000
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
ये कंपनी इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए पेंट और परफॉर्मेंस कोटिंग तैयार करने का काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी नीदरलैंड की है और भारत में सब्सिडियरी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स काफी सही हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 33 फीसदी है और 23 के पीई मल्टीपल पर स्टॉक ट्रेड करता है. कंपनी में हाल ही में करेक्शन देखने को मिला है और करेक्शन के बाद ज्यादा परफॉर्म नहीं किया है.
मार्च तिमाही की बात करें तो 92 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने कंपनी ने 102 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को रिटेल इन्वेस्टर पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:37 AM IST