अनिल सिंघवी इस स्मॉल कैप शेयर पर बुलिश, कहा- BUY करें; चेक करें SL, टारगेट्स, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से क्वॉलिटी स्मॉल कैप शेयर वीनस पाइप्स (Venus Pipes) को खरीदारी के लिए चुना है.
Stock of the day
Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: विदेशी बाजारों से सुस्त संकेत हैं. इसकाा असर घरेलू बाजार देखने को मिला. गुरुवार (29 फरवरी) को घरेलू बाजार की सपाट शुरुआत हुई. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. घरेलू बाजार में आज मंंथली एक्सपायरी भी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से क्वॉलिटी स्मॉल कैप शेयर वीनस पाइप्स (Venus Pipes) को खरीदारी के लिए चुना है.
Venus Pipes: नोट करें आज के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Venus Pipes को चुना है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 1695 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 1780, 1800 और 1820 के लिए खरीदार करने की सलाह है.
Venus Pipes: क्यों खरीदें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, बोर्ड ने फंड जुटाने के प्लान को मंजूर किया है. कंपनी 71 करोड़ का कैपेक्स करने जा रही है. कंपनी फिटिंग बिजनेस में एंट्री करने जा रही है. इस तरह पाइप के साथ फिटिंग वाले बिजनेस में भी कंपनी जा रही है. इससे कंपनी के बिजनेस का विस्तार होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
दूसरी बात यह कि कंपनी वारंट जारी कर रही है. यह प्रोमोटर्स और नॉन प्रमोटर्स दोनों को इश्यू कर रही है. इसमें सबसे रोचक बात वह भाव है, जिस पर वारंट इश्यू हो रहे हैं. कंपनी ने 1700 रुपये पर वारंट जारी करेगी. शेयर 1735 पर है. यानी, यह करंट मार्केट प्राइस पर जारी हो रहा है. यह बहुत अच्छी प्राइस है. कुल 175 करोड़ का कैपेक्स प्लान एलान किया है. बाजार को यह पसंद आ सकता है. इसलिए इसमें खरीदारी की सलाह है.
09:19 AM IST