रफ्तार पकड़ने को तैयार ये Smallcap Auto Stock, सालभर में 35% रिटर्न के बाद ब्रोकरेज का नया टारगेट
Smallcap Auto stocks to buy: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की कंपनी लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. पिछले एक साल में 35 फीसदी की तेजी के बाद स्टॉक रफ्तार पकड़ने को तैयार है. ICICI डायरेक्ट ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है
Smallcap Auto stocks to buy
Smallcap Auto stocks to buy
Smallcap Auto stocks to buy: शेयर बाजार में मार्च सीरीज की जरबदस्त शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 1245 अंक ऊपर 73,745 पर और निफ्टी 355 अंक चढ़कर 22,338 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, बैंकिंग, ऑटो सेक्टर में दर्ज की गई. इस धुआंधार रैली में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की कंपनी लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. पिछले एक साल में 35 फीसदी की तेजी के बाद स्टॉक रफ्तार पकड़ने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
Landmark Cars: ₹920 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने लैंडमार्क कार्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 920 रुपये रखा है. 1 मार्च 2024 को शेयर का भाव 754 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 22 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. बीते एक साल में स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 901.95 और लो 441 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,112 करोड़ रुपये रहा.
बता दें, लैंडमार्क कार्स प्रीमियम/लग्जरी कारों की एक प्रमुख ऑटो रिटेलर है. पैसेंजर व्हीकल्स में इसके पार्टनर मर्सडीज बेंज, जीप, होंडा, फॉक्सवैगन, रेनो के अलावा, एमजी मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और BYD है. कॉमर्शियल व्हीकल्स स्पेस में अशोक लेलैंड के साथ पार्टनरशिप है. देश के 9 राज्यों और 28 शहरों में कंपनी के 117 आउटलेट्स हैं.
Landmark Cars: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज का कहना है कि लग्जरी कार्स के लो पेनिट्रेशन के चलते तेजी से बढ़ते प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए लैंडमार्क कार्स बेहतर स्थिति में है. भारतीय पीवी मार्केट में लग्जरी कार पेनिट्रेशन 1 फीसदी से कम है. चीन, अमेरिका जैसे देशों में यह 10 फीसदी के आसपास है. इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक लग्जरी पीवी सेगमेंट की ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकती है. पार्टनशिप के साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च का फायदा कंपनी को होगा. जैसेकि साल 2024 में मर्सडीज 12 प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. FY24E-26E के दौरान नए गाड़ियों का सेल्स वॉल्यूम CAGR 12 फीसदी रह सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:14 PM IST