6-12 महीने में ये Small Cap शेयर कराएगा शानदार मुनाफा, तुरंत खरीद लें; 5 साल में मिला 210% रिटर्न
Stocks To Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड दमदार और बैलेंस शीट भी मजबूत है. KNR कंस्ट्रक्शंस का शेयर बीते एक साल में अंडरपरफॉर्मर रहा है. आगे इसमें उछाल आने की उम्मीद है.
Small Cap Stocks To Buy for 6-12 months
Small Cap Stocks To Buy for 6-12 months
Stocks To Buy: कमजोर और सुस्त बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से शेयर में निवेश अच्छा रिटर्न दिला सकता है. सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी KNR कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions) का शेयर अपने डायवर्सिफिकेशन के दम पर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड दमदार और बैलेंस शीट भी मजबूत है. KNR कंस्ट्रक्शंस का शेयर बीते एक साल में अंडरपरफॉर्मर रहा है. आगे इसमें उछाल आने की उम्मीद है.
KNR Constructions: ₹340 अगला टारगेट
ICICI डायरेक्ट ने KNR कंस्ट्रक्शंस पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 रुपये रखा है. 26 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 275.50 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23-24 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते 6 महीने में अब तक स्टॉक में रिटर्न करीब 11 फीसदी रहा है. कंपनी का बीते 5 साल की परफॉर्मेंस देखें, तो रिटर्न करीब 210 फीसदी रहा है. यानी, 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू आज 3.10 लाख रुपये के आसपास है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 7,818 करोड़ रुपये रहा.
बता दें, KNR कंस्ट्रक्शंस रोड एंड हाइवेज सेक्टर की लीडिंग कंपनी है. भारतके 12 राज्यों में 6,000 किमी से ज्यादा लेन का निर्माण कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी सिंचाई और शहरी वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट में भी सर्विसेज उपलब्ध करती है.
KNR Constructions: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, डायवर्सिफिकेशन से इनफ्लो को बूस्ट मिल रहा है और ग्रोथ विजिबिलिटी दिखाई दे रही है. Q1FY24 तक KNR का ऑर्डरबुक 8045 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का फोकस मार्जिन्स, साउथ इंडिया समेत लेजर सेगमेंट पर है. FY23 में कंपनी ने 2000 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए. FY24 में कंपनी को 4000-5000 करोड़ के ऑर्डर इनफ्लो की उम्मीद है. कंपनी राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर पूर्व जैसे राज्यों में वाटर ऑर्डर की संभावनाएं तलाश रही है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बैलेंसशीट कर्ज मुक्त है. पहली तिमाही (Q1FY24) तक कंपनी के पास 85 करोड़ का कैश था. रिटर्न रेश्यो दमदार है. सेगमेंट के आधार पर कंपनी अपने को विस्तार दे रही है इससे ऑर्डर इनफ्लो बढ़ सकता है और तेजी से ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST