SJVN का शेयर OFS में खरीदें या नहीं? मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी ये सलाह
SJVN के OFS के लिए फ्लोर प्राइस 69 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. जो कि 20 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद भाव से करीब 16 फीसदी सस्ता है. ऑफर फॉर सेल में सरकार 2.46% तक हिस्सा बेचेगी.
SJVN OFS: शेयर बाजार में सरकारी क्षेत्र की पावर कंपनियों का शेयर खरीदने का मौका है. पावर सेक्टर की PSU स्टॉक SJVN डिस्काउंट भाव पर मिल रहा है. सरकार ने हिस्सा बिक्री के तहत OFS को भारी डिस्काउंट के साथ निवेशकों के लिए खोल दिया है. इसमें सरकार SJVN में 2.46% हिस्सा बेचेगी. हालांकि, रिटेल निवेशक 22 सितंबर से इसमें निवेश कर सकते हैं.
OFS के ऐलान के बाद शेयर में 21 सितंबर को 11% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि शेयर केवल 6 महीने में 133 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
रिटेल निवेशकों के लिए कल खुलेगा OFS
सरकार OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन रखेगी. ओवरसब्सक्रिप्शन पर 2.46% अतिरिक्त हिस्सा बेची जाएगी. कुल 4.9% का OFS होगा. आज से OFS में नॉन रिटेल निवेशक पैसा लगा सकते हैं, जबकि OFS रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा. इसके अलावा फंड जुटाने पर 23 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार हो सकता है.
SJVN OFS में शेयर खरीदें या नहीं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चोलामंडलम सिक्टोरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड धर्मेश कांत ने कहा कि पावर सेक्टर में काफी ऑप्शन है. SJVN की बात करें तो यह हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि OFS में डिस्काउंट भी अच्छा है. शेयर का भाव भी काफी टूट चुका है. लेकिन सेक्टर में अन्य विकल्प हैं तो इस Avoid कर सकते हैं. निवेशकों को JSW Energy, Tata Power जैसे अच्छे विकल्प को देखना चाहिए.
SJVN OFS में तगड़ा डिस्काउंट
SJVN के OFS के लिए फ्लोर प्राइस 69 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. जो कि 20 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद भाव से करीब 16 फीसदी सस्ता है. ऑफर फॉर सेल में सरकार 2.46% तक हिस्सा बेचेगी. सरकारी कंपनी के OFS में यह सबसे ज्यादा डिस्काउंट है. इससे पहले दिसंबर 2020 में IRCTC ने OFS में 15.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया था. IRCTC का OFS साइज 4374 करोड़ रुपए का था, जोकि पूरा भर गया था.
सरकारी कंपनियों के OFS
शेयर CMP से छूट फ्लोर प्राइस
SJVN 15.6% 69
RVNL 11.40% 119
Coal India 7% 225
HAL 6.65% 2450
IRCTC 7.50% 680
ONGC 7% 159
Hind Copper 6.80% 116
HUDCO 5.00% 45
NMDC 5.90% 165
RVNL 10.00% 27.5
IRCON 10.00% 88
SAIL 14.30% 64
IRCTC 15.50% 1367
OFS के बाद के रिटर्न ( Past 5 Returns )
Stock % Change since OFS
RVNL 37
Coal India 27%
HAL 64
IRCTC 0
ONGC 18
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST