Miniratna PSU Stock हुआ डाउनग्रेड, ब्रोकरेज ने क्यों कहा- बेच दो; 6 महीने में दे चुका है 150% रिटर्न
Miniratna PSU Stock: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बड़े प्लांट की कमीशनिंग में देरी के चलते वित्त वर्ष 2025 में अर्निंग्स प्रभावित हो सकती है. यह PSU शेयर बीते 6 महीने में 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Brokerage Downgrades Miniratna PSU stock
Brokerage Downgrades Miniratna PSU stock
Miniratna PSU Stock: पावर जेनरेशन सेक्टर की मिनीरत्न PSU कंपनी SJVN लिमिटेड के स्टॉक को ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने डाउनग्रेड किया है. इस अपडेट के बाद सोमवार (18 दिसंबर) को शुरुआती कारोबार में SJVN के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बड़े प्लांट की कमीशनिंग में देरी के चलते वित्त वर्ष 2025 में अर्निंग्स प्रभावित हो सकती है. हालांकि, इस साल पीएसयू पावर स्टॉक की परफॉर्मेंस दमदार रही है. यह मिनीरत्न PSU शेयर बीते 6 महीने में 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
SJVN: स्टॉक का टारगेट घटाया
गोलडमैन सैक्स ने Miniratna Power PSU Stock SJVN की रेटिंग Buy से डाउनग्रेड कर Sell कर दी है. हालांकि, टारगेट 57.5 से बढ़ाकर 65 किया है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 96 रुपये था. स्टॉक की 2023 में परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 6 महीने में स्टॉक 150 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल में शेयर 153 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि, 5 साल का रिटर्न 275 फीसदी से ज्यादा है.
SJVN: क्यों घटाया टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का कहना है, कंपनी के बड़े प्लांट की कमीशनिंग में देरी हो रही है, इसके चलते FY25E अर्निंग्स प्रभावित हो सकती है. रिन्युएबल एनर्जी इम्प्लीमेंटेशन एजेंसी (REIA) बिजनेस टारगेट प्राइस 3-13% बढ़ा सकता है लेकिन इसका बैलेंस शीट पर दबाव देखने को मिल सकता है. टारगेट प्राइस में 13 फीसदी के इजाफे के बावजूद रिस्क-रिवॉर्ड अनफेवरेबल है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक बुल केस के भाव से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज फर्म ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:14 AM IST