Miniratna PSU Stock को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना, 1 साल में दिया 175% रिटर्न; जानें अगला बड़ा टारगेट
Miniratna PSU Stock to BUY: मिडकैप इंडेक्स पहली बार 47000 के पार पहुंचा है. एक्सपर्ट ने इस कैटिगरी से लॉन्ग टर्म के लिए SJVN और मीडियम टर्म के लिए Cochin Shipyard को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Miniratna PSU Stock to BUY: मिडकैप्स में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पहली बार 47000 के पार पहुंचा है. इस समय हर गिरावट पर निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस तेजी के बाजार में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 क्वॉलिटी मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स SJVN Ltd, Cochin Shipyard और PTC India हैं. आइए इनके लिए शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
SJVN Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने के लिहाज से Miniratna कंपनी SJVN Ltd को चिुना है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 94 रुपए के स्तर पर है. 90 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बन गया है. इस सपोर्ट के साथ यह 120 रुपए तक पहुंच सकता है. यह टारगेट करीब 30 फीसदी ज्यादा है. रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर सरकार का अग्रेसिव प्लान है. यह कंपनी हाइड्रो पावर, विंड पावर और सोलर पावर में कारोबार करती है. कंपनी के पास पर्याप्त कैश है. आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग संभव है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 35 फीसदी और एक साल में 175 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2024
Short term- PTC India
Positional term- Cochin Shipyard
Long term- SJVN#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/PCOJei5sS3
Cochin Shipyard Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 3-6 महीने के लिहाज से डिफेंस पीएसयू स्टॉक Cochin Shipyard को चुना है. इसे Miniratna Company का दर्जा मिला हुआ है. यह शेयर 1360 रुपए के स्तर पर है. 1280 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. अगर इस सपोर्ट को यह होल्ड करता है तो 1550 रुपए तक का लेवल देखने को मिल सकता है. यह शिपिंग कंपनी है जिसके लिए एक्सपोर्ट अपॉर्च्युनिटी अपार है. कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है और आने वाले समय में कई बड़े ऑर्डर की उम्मीद है. इस स्टॉक में तीन महीने में 30 फीसदी और एक साल में 160 फीसदी का उछाल आया है.
PTC India Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पावर सेक्टर की कंपनी PTC India को चुना है. यह शेयर 194 रुपए के स्तर पर है. 192 रुपए के स्तर पर अच्छा सपोर्ट बन गया है. अगर यह इसे होल्ड करता है तो 220 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है. यह टारगेट अगले 1-3 महीने के लिए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 47 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:18 PM IST