मल्टीबैगर पावर PSU ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, मुनाफा 52% घटा; निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
PSU Stock: पावर सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी SJVN ने दिसंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 52 फीसदी घटा है. निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया गया है. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
PSU Stock: मल्टीबैगर पावर पीएसयू SJVN लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी ने Q3 में कमजोर प्रदर्शन किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 52 फीसदी घटकर 139 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 287 करोड़ और सितंबर तिमाही में 439.64 करोड़ का मुनाफा हुआ था. निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया गया है. यह शेयर 141 रुपए पर बंद हुआ. एक साल मे इसने 330 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
SJVN Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SJVN का कंसोलिडेटेड मुनाफा 139 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 287 करोड़ और सितंबर तिमाही में 439 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 543.31 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 551.99 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 878.36 करोड़ रुपए था. EBITDA 380.6 करोड़ रुपए से घटकर 368.5 करोड़ रुपए पर आ गया. एबिटा मार्जिन 69% से घटकर 67.8% पर आ गया.
SJVN Dividend Details
SJVN के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1.15 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 21 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (SJVN Dividend Record Date) रखा गया है. डिविडेंड का भुगतान 4 मार्च से शुरू हो जाएगा. इसकी डिविडेंड यील्ड 1.25% के करीब है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10000 रुपए इस स्टॉक में निवेश करता है तो हर साल उसे डिविडेंड के रूप में 125 रुपए मिलेंगे.
SJVN Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बाजार को कमजोर रिजल्ट का अनुमान था. यही वजह है कि यह शेयर साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ 141 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 5 फरवरी को यह शेयर 170 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वहां से यह 16-18 फीसदी गिर चुका है. क्लोजिंग भाव के आधार पर एक महीने में इस स्टॉक ने 50 फीसदी, तीन महीने में 88 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी और एक साल में 335 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
04:36 PM IST