शेयर में गिरावट के बीच Power PSU को गुड न्यूज, मिला 'Navratna' का दर्जा, 2 साल में 333% दिया रिटर्न
Navratna Power PSU: शुक्रवार को पावर पीएसयू स्टॉक 0.22 फीसदी गिरकर 133.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पावर पीएसयू एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 114 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Navratna Power PSU: सरकारी पावर जेनरेशन कंपनी SJVN (एसजेवीएन) को 'नवरत्न' का दर्जा मिला है. SJVN ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को पावर पीएसयू स्टॉक (Power PSU Stock) 0.22 फीसदी गिरकर 133.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पावर पीएसयू एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 114 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
क्या होता है 'Navratna' Status?
'नवरत्न' (Navratna) बनने के लिए कंपनी का पहले मिनीरत्न स्टेटस होना चाहिए. साथ ही इनके बोर्ड में चार इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स होने भी जरूरी है. इसके अलावा कंपनी को नेटवर्थ, नेट प्रॉफिट, कुल उत्पादन लागत, मैनपावर कॉस्ट, सर्विस कॉस्ट, PBDIT जैसे कई मानकों में 100 में से 60 अंक हासिल करना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- नई पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजन डेवलप करेगी ये Defence PSU, SAFHAL के साथ किया करार, 2 साल में 308% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवरत्न कंपनी सरकार से मंजूरी लिए बिना 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकती है. इन कंपनियों को एक साल के भीतर अपनी कुल संपत्ति का 30 फीसदी तक निवेश करने की भी स्वतंत्रता है, बशर्ते यह 1,000 करोड़ रुपये के भीतर रहे. नवरत्न कंपनी को ज्वाइंट वेंचर, अलायंस बनाने और विदेश में सब्सिडियरी कंपनियों स्थापित करने की भी मंजूरी है.
'नवरत्न' कंपनियों की लिस्ट में हुडको (HUDCO), मझगांव डॉक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL), हिंस्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO), एनबीसीसी (NBCC), एनएमडीसी (NMDC), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI), IRCON, IREDA, ओएनजीसी विदेश जैसी कंपनियां शामिल हैं.
SJVN Share History: 2 साल में 114% रिटर्न
पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिए हैं. इस साल शेयर 44 फीसदी और पिछले एक साल में 114 फीसदी चढ़ा है. जबकि बीते 2 वर्ष में 333 फीसदी और 3 साल में 408 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 170.45 रुपये और लो 61.35 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 52,384.17 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:15 PM IST