चुनावी साल में रफ्तार पकड़ेंगे ये 4 दिग्गज शेयर, खरीद लें; 2024 के लिए एक्सपर्ट ने दिये टारगेट्स
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'रूरल डिलाइट' (RURAL DELIGHT) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Bayer Crop, M&M, Spandana Sphoorty, HUL को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'रूरल डिलाइट' (RURAL DELIGHT) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Bayer Crop, M&M, Spandana Sphoorty, HUL को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं RURAL DELIGHT थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की बात करेंगे. इसलिए आज की थीम 'रूरल डिलाइट' है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार से कंपनियों को लाभ की उम्मीद है. इस साल लोकसभा चुनाव होने है. इसलिए चुनावी साल में सरकारी खर्च बढ़ने से ग्रामीण डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. स्कीम्स आ सकती हैं. सरकार ने एमएसपी बढ़ाने की जो बात कही है, वो भी ग्रामीण डिमांड बढ़ाने में मददगार होगी. ग्रॉस कंज्यूमर स्पेंडिंग में ग्रामीण इलाकों की हिस्सेदारी 40 फीसदी है. महंगाई में कमी और ब्याज दरें घटने से भी डिमांड में तेजी आएगी. कमोडिटी कीमतों में कमी से एफएमसीजी सेक्टर को लाभ की उम्मीद है.
SID की SIP: RURAL DELIGHT
Bayer Crop
लक्ष्य ₹6500
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
M&M
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
लक्ष्य ₹1770
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Spandana Sphoorty
लक्ष्य ₹1260
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HUL
लक्ष्य ₹3500
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'RURAL DELIGHT' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
📷#SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity@AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/O6xR8fs78d
01:56 PM IST