70% तक के रिटर्न के लिए इस शेयर को तुरंत खरीदें, वैल्युएशन भी आकर्षक, जानें टारगेट
Shriram Pistons & Rings Stocks: बाजार में बिकवाली को मिड और स्मॉलकैप सेक्टर लीड कर रहे. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं.
Shriram Pistons & Rings Share Price: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. मार्केट ऑल टाइम हाई से काफी फिसल गया है. बाजार में बिकवाली को मिड और स्मॉलकैप सेक्टर लीड कर रहे. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Emkay ने Shriram Pistons & Rings पर ब्रोकरेज रिपोर्ट जारी किया है. इसमें स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत की. साथ ही 70% अपसाइड का टारगेट दिया है.
स्टॉक में तुरंत करें निवेश
Emkay ने रिपोर्ट ने कहा कि Shriram Pistons & Rings के शेयर को खरीदारी की राय है. Emkay ने शेयर पर कवरेज की शुरुआत की है. शेयर पर 70% के अपसाइड टारगेट के साथ 2450 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर पर बुलिश होने की वजह कंपनी के ग्रोथ ट्रिगर्स हैं.
दमदार फंडामेंटल वाला है स्टॉक
ब्रोकरेज रिपोर्ट में Emkay ने कहा कि Shriram Pistons & Rings के मार्केट शेयर में बढ़त होने का अनुमान है. पिस्टंस, पिस्टन रिंग्स, इंजन वॉल्व में 40-45% और CNG इंजन में 90% मार्केट शेयर है. बता दें कि Tata को पिस्टन्स सप्लाई करने की 40 साल पुरानी पार्टनरशिप है. Global OEMs के इंजन अपग्रडेशन और China +1 थीम का फायदा मिलेगा.
आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Shriram Pistons & Rings को हाइब्रिड, CNG और बायोफ्यूल्स के बढ़ती पहुंच से फायदा मिलेगा. नए अधिग्रहण से FY26 की बिक्री में 10% का योगदान संभव है. शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा. ये 18x के FY26E P/E पर ट्रेड कर रहा. FY24E-26E बिक्री में 13% की ग्रोथ और EPS में 17% की सालाना ग्रोथ संभव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST