शॉर्ट टर्म के लिए निवेश का है प्लान तो एक्सपर्ट ने चुने ये 2 Stocks, खरीदने से पहले जानें टारगेट और Stoploss
Short term stocks to BUY: रिकॉर्ड हाई बाजार में पैसा बनाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए KPIT Technology और Rain Industries को चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है.
Short term stocks to BUY: पहली बार सेंसेक्स ने 67000 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. बीते एक महीने में सेंसेक्स में 6.22 फीसदी और तीन महीने में 12.65 फीसदी का उछाल आया है. देखते-देखते सेंसेक्स ने 64 हजार फिर 65 हजार, 66 हजार और अब 67 हजार का आंकड़ा पार कर गया है. इस तेजी में शॉर्ट टर्म में पैसा कमाने के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कैश मार्केट के दो शेयर- KPIT Technology और Rain Industries को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
KPIT Technology
एक्सपर्ट की पहली पसंद आईटी सेक्टर की कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजी है. यह शेयर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 1085 रुपए (KPIT Technology Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने इसके लिए 1130 रुपए का टारगेट और 1055 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो ऑटो, मोबिलिटी और इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है. दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में ऑटो कंपनियों का खर्ज R&D पर बढ़ेगा और इसका फायदा इन कंपनियों को मिलेगा. कंपनी जीरो डेट वाली है. नतीजे अच्छे रहे हैं.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में KPIT Tech और Rain Ind को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/dm8tjpVnw6
Rain Industries Limited
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. यह शेयर 2.7 फीसदी उछाल के साथ 168 रुपए (Rain Industries Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 206 रुपए और न्यूनतम स्तर 143 रुपए है. कंपनी कार्बन ब्लैक प्रोडक्ट बनाती है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 175 रुपए और 160 रुपए पर स्टॉपलॉस सेट करना है. यह कंपनी पेटकोक यानी पेट्रोलियम कोक बनाती है. एल्युमीनियम इंडस्ट्री का इसका इस्तेमाल मेटल्स को पिघलाने के लिए होता है.
Rain Industries का फंडामेंटल मजबूत
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
रेन इंडस्ट्रीज का बड़ा रेवेन्यू अमेरिकी बाजार से आता है. कंपनी का बिजनेस सीमेंट सेगमेंट में भी है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. डेट लगातार घट रहा है. कंपनी का प्रदर्शन भी मजबूत हो रहा है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह अट्रैक्टिव नजर आ रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:21 PM IST