12 दिनों से जारी है बाजार में तेजी, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए खरीदें यह पावर स्टॉक
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. लगातार 12वें कारोबारी सत्र में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. इस तेजी के माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने CG Power को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
Short term stocks to BUY
Short term stocks to BUY
शेयर बाजार पिछले 12 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है. पिछले 31 सालों का यह रिकॉर्ड है. इस तेजी में प्रॉफिट बुकिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में ट्रेडर्स को संभल कर पोजिशन लेने की जरूरत है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए पावर सेक्टर की कंपनी CG Power को चुना है. इसके अलावा Polyplex Corp और Gail Fut को भी चुना गया है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
CG Power Share Price Target
CG Power का शेयर 695 रुपए के स्तर पर इस हफ्ते बंद हुआ. 685 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 750 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 784 रुपए का है. यह मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और पावर इक्विपमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स बनाती है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा था और कंपनी का ऑर्डर बुक 7000 करोड़ रुपए का है.
Polyplex Corp Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पिक पैकेजिंग कंपनी Polyplex Corp है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1244 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 1375 रुपए का है. 1205 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1290 रुपए का टारगेट दिया गया है. 5 देशों में कंपनी के 7 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं. ओवरऑल सेक्टर में तेजी है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा था.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज CG Power, Polyplex Corp और GAIL Fut को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/4lNN5l2tzo
Gail Future Share Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से Gail Future में खरीद की सलाह है. 250 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 234 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह आज 238.28 पर बंद हुआ. यह ऑयल एंड गैस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जिसका फंडामेंटल काफी मजबूत है. इस समय यह स्पेस एक्शन में बना हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:30 PM IST