बजट के बाद दौड़ने को तैयार ये 5 दमदार शेयर, जानिए 1 साल में कितना मिल सकता है रिटर्न
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में HUL, Kajaria Ceramics, HDFC Bank, TCS, JK Lakshmi शामिल हैं.
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: बजट के बाद अच्छे फंडामेंटल वाले क्वॉलिटी स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश का मौका है. ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में HUL, Kajaria Ceramics, HDFC Bank, TCS, JK Lakshmi शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Hindustan Unilever
Hindustan Unilever पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ प्रति शेयर टारगेट 3260 रुपये दिया है. 24 जुलाई 2024 को शेयर 2720 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ प्रति शेयर टारगेट 1700 रुपये दिया है. 24 जुलाई 2024 को शेयर 1458 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 16 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
HDFC Bank
HDFC Bank पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये दिया है. 24 जुलाई 2024 को शेयर 1608 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
TCS
TCS पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ प्रति शेयर टारगेट 4750 रुपये दिया है. 24 जुलाई 2024 को शेयर 4305 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
JK Lakshmi
JK Lakshmi पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये दिया है. 24 जुलाई 2024 को शेयर 850 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:49 AM IST