चौतरफा खरीदारी में BUY करें यह Realty Stock, 3-6 महीने में दे सकता है 35% रिटर्न
Realty Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने चौतरफा खरीदारी में रियल्टी कंपनी Anant Raj के शेयर में पोजिशनल आधार पर खरीद की सलाह दी है. यह शेयर अगले 3-6 महीने में 30-35% तक का रिटर्न दे सकता है.
बाजार में चौतरफा खरीदारी है. निफ्टी में 400 अंकों की बड़ी तेजी है और यह फिर से 24500 के पार पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट से घरेलू बाजार को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. हाल-फिलहाल में कुछ घरेलू और इंटरनेशनल इवेंट्स के कारण बाजार का जो सेंटिमेंट और ट्रेंड थोड़ा निगेटिव हुआ था, उससे यह उबरता हुआ दिख रहा है. यह क्वॉलिटी शेयर में खरीदारी का मौका है. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मिडकैप कैटिगरी से क्वॉलिटी स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
Excel Industries Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एग्रो केमिकल स्टॉक Excel Industries को चुना है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1490 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 4 हफ्तों से लगातार शेयर में तेजी है और यह 1110 रुपए की रेंज से यहां तक पहुंचा है. इस स्टॉक में 2 सालों के कंसोलिडेशन रेंज के बाहर ब्रेकआउट दिख रहा है. आने वाले समय में 1750 रुपए का टारगेट देखा जा सकता है. हर गिरावट पर खरीदारी करें. 1415 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया के 3 बेहतरीन Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 16, 2024
Short Term- Welspun Corp
Positional Term- Anant Raj #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @rajeshpalviya pic.twitter.com/6uFzoEMXQb
Anant Raj Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 3-6 महीने के लिए रियल एस्टेट कंपनी Anant Raj लिमिटेड है. यह शेयर आज 13 फीसदी उछाल के साथ 585 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 605 रुपए का नया हाई बनाया है. इस स्टॉक में ओवरऑल तेजी का ट्रेंड कायम है. अगस्त महीने के शुरू में प्रॉफिट बुकिंग देखा गया और यह 500 रुपए की रेंज तक फिसला था. 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 700 रुपए तक के टारगेट देखे जा सकते हैं. लास्ट क्लोजिंग के मुकाबले 35 फीसदी का टारगेट है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 55 फीसदी, छह महीने में 60 फीसदी और इस साल अब तक 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Welspun Corp Share Price Target
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने मेटल सेक्टर से Welspun Corp को चुना है. यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 707 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 710 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया. इस स्टॉक में 770 रुपए तक का टारगेट देखा जा सकता है. 655 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:21 PM IST