बाजार की तेजी में बनाएं तगड़ा मुनाफा, अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को मीडियम टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में कल बड़े निवेशकों को ब्लॉक डील की है. ऐसे में शेयरों में फॉलो-अप खरीदारी देखने को मिल सकती है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने तेजी वाले बाजार में कैश मार्केट से जबरदस्त शेयर पिक किया है, जोकि इंट्राडे में तगड़ी तेजी दिखा सकता है. उन्होंने बैंकिंग सेक्टर से खरीदारी के लिए RBL Bank का शेयर पिक किया है.
बैंकिंग स्टॉक करेगा कमाल
अनिल सिंघवी ने कहा कैश मार्केट से RBL Bank को खरीदने की राय दी है. शेयर पर 262 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर पर 270, 274, 280 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर F&O बैन में शामिल है. शेयर को हफ्तेभर के अवधि के लिए खरीदें.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी RBL Bank (कैश मार्केट) में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में... @AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #BudgetOnZee #Budget2024 pic.twitter.com/JKlnXaW4fC
स्टॉक में खरीदारी की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को मीडियम टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में कल बड़े निवेशकों को ब्लॉक डील की है. ऐसे में शेयरों में फॉलो-अप खरीदारी देखने को मिल सकती है. शेयर अगर 1 से डेढ़ फीसदी ऊपर भी खुले तो एंट्री कर सकते हैं. बता दें कि शेयर कल 266.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
08:41 AM IST