जोरदार बिकवाली में भी चमका यह Railway Stock, शॉर्ट टर्म में कराएगा मोटी कमाई; 1 साल में दिया 220% रिटर्न
Railway Stock to BUY: शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दर्ज की गई इसके बावजूद यह रेलवे स्टॉक आज चमका. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है.
Railway Stock to BUY: शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली दर्ज की गई. बुधवार को सेंसेक्स 1628 अंकों की गिरावट के साथ 71500 और निफ्टी 460 अंकों की गिरावट के साथ 21572 अंकों पर बंद हुआ. बजट का समय भी नजदीक आ गया है. इस गिरावट वाले बाजार में भी टेक्समैको रेल का शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 188 रुपए (Texmaco Rail Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Texmaco Rail का ऑर्डर बुक जबरदस्त
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इस Railway Stock को चुना है. यह कंपनी रेलवे वैगन्स, सिग्नल्स और ट्रैक समेत कई तरह के EPC प्रोजेक्ट्स करती है. हाल ही मे कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. रेलवे की तरफ से और नए वैगन्स के ऑर्डर की उम्मीद है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. 17000 वैगन्स का ऑर्डर पेंडिंग हैं जिसकी वैल्यु करीब 8000 करोड़ रुपए का है. सब्सिडियरी का डीमर्जर भी होने वाला है.
Texmaco Rail Share Price Target
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 200 रुपए और स्टॉपलॉस 177 रुपए का रखना है. 195 रुपए इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.8 फीसदी, एक महीने में 6 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी और एक साल में 220 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल में इस स्टॉक ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Texmaco Rail और Ion Exchange को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi pic.twitter.com/Iea3PrekFU
Ion Exchange Share Price Target
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एक्पर्ट ने Ion Exchange को भी शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 575 रुपए पर बंद हुआ. 555 रुपए का स्टॉपलॉस और 600 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी सीवेज ट्रीटमेंट, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट जैसे सेगमेंट में काम करती है. कंपनी का पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का भी कारोबार है. इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी की तेजी और एक महीने में 3 फीसदी की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:49 PM IST