कैबिनेट ऐलान के बाद इस Railway Stock में कमाई का मिल रहा मौका
कैबिनेट ने 3 मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए हजारों करोड़ रुपए का ऐलान किया है. इसके बाद संबंधित कंपनियों के स्टॉक्स में आज तेजी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Texmaco Rail को चुना है जो वैगन्स बनाती है.
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मामूली तेजी है. सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. मिडकैप्स में भी एक चौथाई फीसदी की तेजी है. सुधरते सेंटिमेंट के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मिडकैप कैटिगरी से 3 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Vesuvius India Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Vesuvius India में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 5200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. लॉन्ग टर्म के लिए 6250 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी पावर सेक्टर, ग्लास और सोलर सेक्टर के लिए काम करती है. जून तिमाही का रिजल्ट अच्छा था. जीरो डेट कंपनी है और FII, DII के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है.
Sansera Engineering Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Sansera Engineering में खरीद की सलाह है. यह शेयर 1495 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1575 रुपए का टारगेट दिया गया है. इंट्राडे में इसने 1517 रुपए का नया हाई बनाया. यह कंपनी ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस सेक्टर को कैटर करती है. क्लाइंट लिस्ट काफी शानदार है. कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है और इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट में भी एंट्री ली है. जीरो डेट है और रिटर्न रेशियो हेल्दी हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 19, 2024
Short Term- Texmaco Rail
Positional Term- Sansera Eng.
Long Term- Vesuvius India #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/4Af6QFnvOK
Texmaco Rail Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने वैगन्स बनाने वाली कंपनी Texmaco Rail को चुना है. यह शेयर 250 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 245 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 270 रुपए का टारगेट दिया गया है. दरअसल सरकार ने 3 मेट्रो प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. ये पुणे, ठाने और बेंगलुरू मेट्रो के लिए है. इसके बाद इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में तेजी है. कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी शानदार है. आउटलुक काफी मजबूत है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:07 PM IST