RK Damani portfolio: दिग्गज निवेशक का हेल्थकेयर स्टॉक पर भरोसा बढ़ा, Q2 में बढ़ाई हिस्सेदारी; 1 महीने में 10% उछला शेयर
RK Damani portfolio: सितंबर तिमाही के दौरान दमानी ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में नई इक्विटी खरीदी है. इससे पहले, जून तिमाही में हालांकि, दमानी ने कंपनी में 48 हजार से ज्यादा इक्विटी शेयर बेचे थे. पिछले एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Radhakishan Damani portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) ने सितंबर तिमाही (Q2FY23) के दौरान हेल्थकेयर सर्विसेज सेक्टर की कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Metropolis Healthcare Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाई है. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान दमानी ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में 11 हजार नई इक्विटी खरीदी है. इससे पहले, जून तिमाही में हालांकि दमानी ने कंपनी में 48 हजार से ज्यादा इक्विटी शेयर बेचे थे. पिछले एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में करीब 51 फीसदी की गिरावट है.
दमानी ने सितंबर 2022 में बढ़ाई हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध Metropolis Healthcare के सितंबर 2022 (Q2FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्ण दमानी ने कंपनी में होल्डिंग 1.05 फीसदी (5,35,274 इक्विटी शेयर) से बढ़ाकर 1.07 फीसदी (5,46,274 इक्विटी शेयर) कर ली है. इस तरह, आरके दमानी ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 11,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. दमानी ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में अपनी कंपनी ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए निवेश किया है.
इससे पहले, जून 2022 (Q1FY23) तिमाही में दमानी ने कंपनी में होल्डिंग 1.14 फीसदी (5,83,774 इक्विटी शेयर) से घटाकर 1.05 फीसदी (5,35,274 इक्विटी शेयर) कर ली थी.
RK Damani के पोर्टफोलियो में 13 स्टॉक
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 13 स्टॉक है. 30 सितंबर 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दमानी के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1.99 लाख करोड़ से ज्यादा है.
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में इस शेयर में 43 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है. वहीं, जनवरी 2022 से अबतक यह शेयर 51 फीसदी से ज्यादा गिरावट में हैं. BSE पर इस स्टॉक ने 30 दिसंबर 2021 को 3,579 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:21 AM IST