Dividend Stock: पोर्टफोलियो में रखे हैं इस कंपनी के शेयर तो हो जाएं अलर्ट, मिलने वाला है ₹8/Sh का डिविडेंड
Quess Corp Interim Dividend Record Date Announced: अगर आपके पास शेयर बाजार में इस कंपनी का शेयर है तो आपके लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 8 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Quess Corp Interim Dividend Record Date Announced: देश की लीडिंग बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर Quess Corp Ltd ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 8 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, यानी कि निवेशकों को हर एक इक्विटी शेयर के लिए 8 रुपए डिविडेंड के तौर पर दिए जाएंगे. ये पैसा सीधा निवेशकों के डीमैट खाते से जुड़े बैंक अकाउंट में आएंगे. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इस प्रस्ताव के आधार पर निवेशकों को हर इक्विटी शेयर पर 8 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है. जिन निवेशकों के पास इस कंपनी के शेयर हैं, उनके लिए 29 नवंबर की तारीख खास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
29 नवंबर 2022 को कंपनी के निवेशकों के खातों में डिविडेंड के पैसे आ जाएंगे. इसके अलावा अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर तय की गई है. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 17 नवंबर होगी.
क्यों जरूरी होती है रिकॉर्ड और एक्स डेट
बता दें कि किसी भी कंपनी के लिए, जो डिविडेंड का ऐलान कर रही है, रिकॉर्ड डेट काफी मायने रखती है. रिकॉर्ड डेट का मतलब ये है कि इस दिन तक कंपनी के पास रिकॉर्ड जमा हो जाता है कि किन-किन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं और किन निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायद देना है.
इसके अलावा रिकॉर्ड डेट के अलावा एक्स डिविडेंड डेट भी उतनी ही जरूरी होती है क्योंकि, एक्स डिविडेंड डेट से पहले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होने चाहिए. भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट की प्रक्रिया है, इसलिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयरों का डीमैट अकाउंट (Demat Account) में होना जरूरी है.
04:44 PM IST