Q3 मे Quess Corp के नेट प्रॉफिट में आई 27 फीसदी गिरावट, एक साल में शेयर दे चुका है 30 फीसदी रिटर्न
Quess Corp Q3 Results: बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Quess Corp ने सितंबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 27.33 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
Quess Corp Q3 Results: बिजनस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Quess Corp ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर से दिसंबर तीमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27.23 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई हुई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 63.88 करोड़ रुपए है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 87.79 करोड़ रुपए था. शुक्रवार को कंपनी ने इन नतीजों की जानकारी शेयर बाजार को दी है.
Quess Corp Q3 Results: कंपनी के कारोबारी मुनाफे में आया 24 फीसदी का उछाल
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी टैक्स के बाद मुनाफा (Quess Corp Q3 PAT) 53.5 करोड़ रुपए हो गया है. इसका कारण कंपनी ने अपनी डिजिटल रिस्क और अनुपालन सेवाओं की कंपनी सिंप्लाइंस में विनिवेश किया है. कंपनी का ऑपरेशन्स से होने वाला रेवेन्यू आठ फीसदी के उछाल के साथ 4,841.83 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल समान तिमाही में ये 4,465.55 करोड़ रुपए था. कंपनी के कारोबारी मुनाफे (Quess Corp Q3 EBITDA) में सालाना आधार पर 24 फीसदी की ग्रोथ हुई है और ये 181 करोड़ रुपए हो गया है.
Quess Corp Q3 Results: वर्कफोर्स मैनेजमेंट में जोड़े 13 हजार नए लोग, गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर
Quess Corp के ग्रुप सीईओ गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने बताया कि अपने कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशंस, एमएफएक्स इन्फोटेक और ग्रीनपीस लैंडस्केप इंडिया के एकीकरण को लागू किया है. कंपनी को इस तिमाही NCLT से इसकी मंजूरी मिल गई थी. इसके अलावा कंपनी ने अपने वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म में 13 हजार नए लोगों को जोड़ा है. कंपनी को इससे बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस सेक्टर में फायदा मिला है, जो बिजनेस का 45 फीसदी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर में 2.52 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. कंपनी का शेयर 493.80 रुपए (Quess Crop Q3 Share Price) में बंद हुआ था. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी का शेयर निवेशकों को 114.55 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
04:07 PM IST