Expert Stocks: सेठी सा'ब के सदाबहार शेयर से मिलेंगे दमदार रिटर्न, जानिए विकास सेठी ने किन शेयरों पर दी दांव लगाने की सलाह
सीमेंट सेक्टर में विकास सेठी को स्टार सीमेंट पसंद है. यह नॉर्थ-ईस्ट बेस्ड सीमेंट कंपनी है, जिसका मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मेघालय में है.
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में पौना परसेंट की तेजी है. बाजार की इस तेजी में अगर आप भी पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट के सुझाए शेयर में पैसा लगा सकते हैं. इसमें Sethi Finmart के विकास सेठी आपके लिए कैश मार्केट के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं, जो Star Cementऔर Quess Corp हैं. तो चलिए जानते हैं इन दोनों शेयरों पर विकास सेठी क्यों हैं बुलिश...
सीमेंट सेक्टर पसंद, स्टार सीमेंट खरीदें
सीमेंट सेक्टर में विकास सेठी को स्टार सीमेंट पसंद है. यह नॉर्थ-ईस्ट बेस्ड सीमेंट कंपनी है, जिसका मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मेघालय में है. कंपनी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्लांट खोला है, जिसकी क्षमता 2 मिलियन टन है. उन्होंने बताया की सीमेंट सेक्टर ही पूरी तरह से रीरेट हो रहा है. सेक्टर के लिए एक और ट्रिगर है कि अदानी ग्रुप एसीसी और अम्बुजा का बायबैक बंद होगा. इसका अलावा नॉर्थ और ईस्ट में सीमेंट की कीमतें भी बढ़ीं हैं. ये सभी ट्रिगर का कंपनी को फायदा होगा. कंपनी का फंडामेंटल भी मजबूत है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह शेयर सेक्टर में अन्य शेयरों से सस्ता है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में केंद्र सरकार ने कई इंफ्रा प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिससे हाउसिंग और इंफ्रा की डिमांड काफी ज्यादा है. इन सबको देखते हुए स्टार सीमेंट पर निकट अवधि के लिए 110 रुपए का टार्गेट और 97 रुपए का स्टॉप लॉस है.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Star Cementऔर Quess Corp में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 8, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/EFOVPlQzX6
क्वेस कॉर्प के फंडामेंटल्स मजबूत, शेयर खरीदें
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसके अलावा क्वेस कॉर्प का शेयर भी विकास सेठी को पसंद है. यह कंपनी ग्लोबल स्टाफिंग सर्विस का कारोबार करती है. भारत की IT सेक्टर में स्टाफ प्रोवाइड करने में कंपनी नंबर 1 है. टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग और BFSI सेक्टर के लिए स्टाफ प्रोवाइड कराती है कंपनी. ऑपरेटिंग एसेट मैनेजमेंट सेगमेंट से भी कंपनी का अच्छा खासा टर्नओवर आता है. स्कूल और हॉस्पिटल्स में फूड सर्विसेस का भी कारोबार है. यह काफी हाई मार्जिन बिजनेस है. कंपनी की 18 फीसदी आय ग्लोबल टेक सॉल्यूशन बिजनेस से आता है. कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है. कंपनी के लिए जून तिमाही काफी अच्छी थी. कंपनी में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी भी काफी मजबूत है, जिसमें काफी बड़े नाम भी शामिल हैं. कुल मिलाकर शेयर का फाइनेंशियल और फंडामेंटल्स दोनों काफी बेहतर हैं. शेयर पर निकट अवधि के लिए 625 रुपए का टार्गेट और स्टॉप लॉस 570 रुपए का है.
05:19 PM IST