Q3 Results से पहले 'सुपरस्टार' IT स्टॉक्स पर बनाएं सटीक स्ट्रैटेजी, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिया हिट फॉर्मूला
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है. नतीजों से पहले आई ब्रोकरेज रिपोर्ट में सेक्टर और स्टॉक्स का एनलिसिस किया गया है. बता दें कि 2023 में IT सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया और निफ्टी IT इंडेक्स करीब 25% तक उछला.
शेयर बाजार में नतीजों का सीजन शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत IT सेक्टर के साथ होगा. दिसंबर तिमाही के नतीजों की शुरुआत TCS और इंफोसिस के साथ होगी, जोकि 11 जनवरी है. ज्यादातर एनलिस्ट्स तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे न होने की आशंका जता रहे. ऐसे में IT सेक्टर के शेयरों में क्या रणनीति रखें? इस पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ताजा रिपोर्ट जारी किया है. नतीजों से पहले आई ब्रोकरेज रिपोर्ट में सेक्टर और स्टॉक्स का एनलिसिस किया गया है. बता दें कि 2023 में IT सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया और निफ्टी IT इंडेक्स करीब 25% तक उछला, जोकि ऑटो के बाद सबसे ज्यादा चलने वाला सेक्टर रहा.
IT स्टॉक्स पर Citi की स्ट्रैटेजी
Citi on Tech Mahindra
- बिकवाली की राय बरकरार
- टारगेट बढ़ाकर 1100 रुपए किया
Citi on TCS
बिकवाली की राय बरकरार
टारगेट बढ़ाकर 3470 रुपए किया
Citi on Infosys
न्यूट्रल की राय बरकरार
टारगेट बढ़ाकर 1695 रुपए किया
Citi on HCL Tech
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
न्यूट्रल की राय बरकरार
टारगेट बढ़ाकर 1475 रुपए किया
Citi on Wipro
बिकवाली की राय बरकरार
टारगेट बढ़ाकर 425 रुपए किया
Citi on LTIMindtree
बिकवाली की राय बरकरार
टारगेट बढ़ाकर 5420 रुपए किया
IT सेक्टर पर Citi की राय
IT सेक्टर पर सिटी ने ताजार रिपोर्ट में कहा कि IT सर्विसेस की रेवेन्यू ग्रोथ (CC) FY25 में करीब 6 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है, जोकि FY24 में 2% रहने की उम्मीद है. जोकि कोरोना महामारी के पहले के लेवल 8% के कम है. ब्रोकरेज ने कहा कि अभी भी वैल्युएशम रिस्क पर रहने का भरोसा है. 12 महीने का फॉरवर्ड PE 26x पर है, जोकि महामारी से पहले 5 साल का औसत 18x था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:07 PM IST